News Vox India
शहर

मारपीट के मामले मे पुलिस ने चार पर लिखा मुकदमा, रास्ते को लेकर दोनों पक्षों में है विवाद,

 

बहेड़ी। रंजिश के चलते हुए झगड़े के मामले मे पुलिस ने दो युवकों का नामज़द करते हुए दो अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। युवक का कहना है कि मारपीट मे उसका हाथ भी फ्रैक्चर हो गया है।ग्राम टांडा मीरनगर निवासी जयपाल सिंह का कहना है कि बीते माह जून माह की 10 तारीख़ को उसके गांव मे ही रहने वाले दो युवक दो अन्य लोगों के साथ हाथ मे रायफल और पिस्टल लेकर उसके घर मे घुस आये।

 

 

घर मे घुसने के बाद युवकों ने उसकी व उसकी पत्नी और पुत्र की पिटाई करना शुरू कर दी। युवक का आरोप है कि उक्त लोग दीवार लगाकर उसके घर का गेट बंद कराना चाहते हैं। थाने मे शिकायत करने के बाद ज़ब आरोपियों पर कोई कार्यवाही नहीं हुई तो उसने मामले की शिकायत पुलिस के आलाधिकारी से की जिसपर पुलिस ने जयदेव सिंह व बॉबी चौधरी निवासी ग्राम टांडा मीरनगर सहित दो अन्य युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया।

Related posts

राधा-रानी के छठी के उपलक्ष्य में हुआ भंडारा।

newsvoxindia

महाशिवरात्रि स्पेशल :  बाबा त्रिवटीनाथ मंदिर 600 वर्षो से लोगों की आस्था का बना हुआ केंद्र , जाने यह खबर ,

newsvoxindia

बॉम्बे हाईकोर्ट का बड़ा फैसला ,गलत इरादो से बच्चो को टच करना है गुनाह|

newsvoxindia

Leave a Comment