News Vox India
यूपी टॉप न्यूज़शहर

बिथरी थाना क्षेत्र में 6 लाख की हुई लूट का पुलिस ने किया खुलासा , साले -बहनोई सहित तीन गिरफ्तार ,

बरेली पुलिस ने बिथरी थाना क्षेत्र में हुई 23  नवंबर को  6 लाख की हुई लूट का खुलासा कर दिया है।  पुलिस ने घटना को अंजाम देने वाले साले  बहनोई के साथ एक उनके नजदीकी रिश्तेदार को गिरफ्तार किया है , जबकि एक आरोपी फरार है।  एसएसपी ने फरार आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए 25 हजार का इनाम भी रख दिया है।  पुलिस ने लूट के 3  लाख 95 हजार के साथ , दो मोटरसाइकिल , तीन अवैध तमंचों के साथ कई मोबाइल भी  बरामद किये है।

Advertisement

 

पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार लोगों में .अरशद पुत्र नत्थे खां उम्र करीब 27 वर्ष निवासी ग्राम उडला जागीर थाना बिथरी चैनपुर जनपद बरेली, कलीम खां पुत्र नन्हे खां उम्र करीब 27 वर्ष निवासी ग्राम धन्तिया थाना फतेहगंज पश्चिमी जनपद बरेली,  मोहम्मद आदिल पुत्र मोबीन खां उम्र करीब 26 वर्ष निवासी ग्राम धन्तिया थाना फतेहगंज पश्चिमी जनपद बरेली है।  अभियुक्तों के पास से  अवैध अस्लाह व कारतूस ,मो0सा0 (1) यामाह MT-15 बिना नम्बर प्लेट की काली सफेद ,बुलेट मो0सा0 UP25CH8288 सिलवर कलर  एवं लूटे गये रुपये मे से 395000/-रु0 (तीन लाख पच्चानवे हजार रूपये ) के साथ 30 नवंबर  समय 23.05 बजे भीमपुर गौटिया को जाने वाला मोड़ से गिरफ्तार किये गये है ।

 

एसएसपी अखिलेश कुमार ने बताया कि 23 नवंबर की सुबह प्लाईवुड कंपनी के एजेंट गिरीश शर्मा से दो बाइक सवारों ने 6 लाख रुपए की लूट को अंजाम दिया था।  इस घटना में लूटे गए 6 लाख में से 3 लाख 95 हजार रुपए बरामद करने के साथ सेल बहनोई के साथ एक अन्य को गिरफ्तार किया है।  जबकि एक फरार है।  जिस पर उन्होंने इनाम भी रखा है। पुलिस ने दो मोटरसाइकिलों , तीन अवैध तमंचों के साथ कई मोबाइल को भी बरामद किया है।

Related posts

वेयरवुल्फ सिंड्रोम ने इस युवक की जिंदगी को बनाया बे-रंग , प्लास्टिक सर्जरी से जिंदगी सामान्य होने की उम्मीद। 

newsvoxindia

दोहरे हत्याकांड का वांछित जावेद बरेली से गिरफ्तार 

newsvoxindia

साइबर ठग जावेद के घर पर चला  बीडीए का बुल्डोजर , जावेद पर दर्ज है कई दर्जन मुकदमें 

newsvoxindia

Leave a Comment