News Vox India
शहर

खबर का असर :सील किये गए लैब को संचालित करने वाले दो लैब संचालकों पर मुकदमा,

मुमताज अली,

बहेड़ी। पैथोलॉजी लैब सील करने के बाद सील तोड़कर लैब का संचालन करने के मामले में दो पैथोलॉजी लैब संचालकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है। चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर रोहम द्वारा तीन लैबों की जाँच कर उनमे अनियमित्ताये पाये जाने पर पिछले दिनों सील किया गया था।बीती 2 नवंबर को मुख्य चिकित्साधिकारी बरेली के दिशा निर्देश पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्साधिक्षक डॉक्टर रोहम ने तीन पैथोलॉजी की जाँच की तो लैब मौजूदा कार्यरत कर्मचारियो की अनुपस्तिथि एवं अपंजीकृत रूप से चलते पाये गए थे जिसपर इन तीनो लैबों को सील कर दिया गया था।

 

बीती 6 नवंबर को दो लैब संचालित होने की खबर पर जाँच की गई तो पाया गया कि सील तोड़कर इन लैबों का संचालन किया जा रहा था। इस मामले में पुलिस ने चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर रोहम की तहरीर पर नेशनल पैथोलॉजी लैब में मालिक, योगेंद्र शर्मा, सिद्धि विनायक पैथोलॉजी लैब के संजय गंगवार, सुशीला गंगवार, शिवानी गुप्ता के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है।

Related posts

गुमशुदा हुए युवक का शव खेत से बरामद , पुलिस ने एक आरोपी को लिया हिरासत में ,

newsvoxindia

बरेली की डेलापीर फल मंडी में फलों के यह है भाव ? देखे यह लिस्ट ,

newsvoxindia

पीलीभीत में संदिग्ध हालात में  एक परिवार के तीन लोगों की मौत  , 

newsvoxindia

Leave a Comment