News Vox India
मनोरंजनशहरशिक्षा

यम द्वितीया पर तपेश्वर नाथ मंदिर में कायस्थ समाज के दिग्गजों ने किया दीपदान,

 

 

बरेली। यम द्वितीय पर कायस्थ चेतना मंच के बैनर तले  तपेश्वर नाथ मंदिर में भगवान चित्रगुप्त की आरती कर दीपदान किया गया।इस अवसर पर 101 दीप प्रज्वलित किए गए। कायस्थ समाज के लोगो ने आज न्याय के देवता भगवान चित्रगुप्त की कलम दवात का अपने अपने घरों पर पूजन किया ।

 

सायं काल तपेश्वर नाथ मंदिर में चित्रगुप्त की आरती कर 101 दीपदान किया गया। इस अवसर पर कायस्थ चेतना मंच के संरक्षक डॉ पवन सक्सेना, अध्यक्ष संजय सक्सेना, महामंत्री अमित बिंदु एडवोकेट, निर्भय सक्सेना, मुकेश सक्सेना, श्यामदीप, आलोक प्रधान, ललिता सक्सेना, रीमा सक्सेना, स्नेह राज, मुकेश जी, वीरेंद्र कुमार, अजय आदि उपस्थित रहे।

Related posts

कलशयात्रा के साथ सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ शुरू,

newsvoxindia

हॉस्टल के कमरे में पंखे के कुंडे से लटका मिला शव , पुलिस मामले की जांच  जुटी ,

newsvoxindia

रामपुर : दो जन्म प्रमाण पत्र मामले में 20 जुलाई को होगी बहस,सफाई साक्ष्य के तहत अंतिम गवाह की गवाही हुई पूरी,

newsvoxindia

Leave a Comment