बरेली : लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में होनें वाले मतदान से पहले उथल -पुथल शुरू हों गईं हैं।कुर्मी क्षत्रिय सभा की ओर से भाजपा प्रत्याशी छत्रपाल सिंह गंगवार के समर्थन करने का एलान किया है। इस बीच कुर्मी क्षत्रिय सभा के अध्यक्ष केपी सेन गंगवार ने कहा कि यह चुनाव देश का है। सबसे पहले हमें सुरक्षित देश चाहिए। आतंकवाद को खत्म करने का काम पीएम नरेंद्र मोदी ने किया है। ऐसे में उनको तीसरी बार पीएम देखना चाहते हैं। वही भाजपा प्रत्याशी छत्रपाल सिंह गंगवार को लेकर उन्होंने कहा कि छत्रपाल सिंह गंगवार लगातार लोगों के बीच जाकर उनकी जन समस्याएं सुन रहे हैं। उनका आमजन के प्रति व्यवहार भी काफी अच्छा है।
ऐसे में उनका साथ देना फर्ज बनता है। उन्होंने कहा ऐसे में कुर्मी क्षत्रिय सभा को पूर्ण विश्वास है कि वो जनता द्वारा चुने जाने के बाद समाज के हितों का पूर्ण रूप से ध्यान रखेंगे। इस दौरान केपी सेन गंगवार, रघुवीर सिंह गंगवार,प्रेम शंकर गंगवार, राम अवतार गंगवार, छत्रपाल सिंह गंगवार, मूलचंद गंगवार, आलोक गंगवार, मीडिया प्रभारी देश दीपक गंगवार समेत अन्य लोग मौजूद रहे।