News Vox India
शहरस्वास्थ्य

प्रसूता के पति से रुपए मांगने के वायरल ऑडियो की जांच शुरू 

शीशगढ़। 4 दिन पहले  सीएचसी शीशगढ़ पर तैनात एक नर्स द्वारा  पैसे मांगने का ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। जिसमें अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई है।जबकि ऑडियो में वह साफ 2100 रुपए मांगती सुनाई दे रही है। अधिकारी  जांच की बात कर नर्स को बचाने में लगे है।शुक्रवार को एसीएमओ अमित कुमार व चिकित्सा अधिकारी शेरगढ़ गजेंद्र सिंह ने शीशगढ़ पहुंचकर नर्स के बयान दर्ज किए।

Advertisement

 

 

 

सूत्र बताते हैं कि चिकित्सा प्रभारी शेरगढ़ ने ऑडियो वायरल करने  वाले के पिता से नर्स को बचाने के लिए  लिखवा कर ले लिया कि वह कोई कार्यवाही नहीं चाहते हैं।एसीएमओ अमित कुमार ने बताया कि बयान दर्ज किए गए हैं जांच की जा रही है।

Related posts

बरेली की डेलापीर मंडी में सब्जियों  के थोक के यह है  भाव , देखें  यह सूची ,

newsvoxindia

होली पर खाये शुगर फ्री गुजिया और लड्डू , नहीं जाना पड़ेगा डॉक्टर के पास 

newsvoxindia

पीड़ित पिता का दर्द, पहले बहला फुसलाकर ले गया अब दे रहा धमकी ,

newsvoxindia

Leave a Comment