शीशगढ़। 4 दिन पहले सीएचसी शीशगढ़ पर तैनात एक नर्स द्वारा पैसे मांगने का ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। जिसमें अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई है।जबकि ऑडियो में वह साफ 2100 रुपए मांगती सुनाई दे रही है। अधिकारी जांच की बात कर नर्स को बचाने में लगे है।शुक्रवार को एसीएमओ अमित कुमार व चिकित्सा अधिकारी शेरगढ़ गजेंद्र सिंह ने शीशगढ़ पहुंचकर नर्स के बयान दर्ज किए।
Advertisement
सूत्र बताते हैं कि चिकित्सा प्रभारी शेरगढ़ ने ऑडियो वायरल करने वाले के पिता से नर्स को बचाने के लिए लिखवा कर ले लिया कि वह कोई कार्यवाही नहीं चाहते हैं।एसीएमओ अमित कुमार ने बताया कि बयान दर्ज किए गए हैं जांच की जा रही है।