News Vox India
बाजारशहरशिक्षा

रोजगार मेले में 429 अभ्यर्थियों को मिला रोजगार , मेले में पहुंची देश की नामी गिरामी कंपनियां ,

 

बरेली। आजादी अमृत महोत्सव के अन्तर्गत क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय, राजकीय औद्योगिक संस्थान, उ.प्र. कौशल विकास मिशन के संयुक्त तत्वावधान में एक दिवसीय बृहद रोजगार मेले का  खण्ड विकास कार्यालय, फरीदपुर में किया गया। रोजगार मेले में मुख्य अतिथि विधायक फरीदपुर प्रो श्याम बिहारी लाल ने फीता काटकर रोजगार मेले का उद्घाटन किया। इस रोजगार मेले में अजय कुमार उपाध्याय उपजिलाधिकारी फरीदपुर,  ए.के. राणा संयुक्त निदेशक (प्रशि0/शिक्षु),  त्रिभुवन सिंह सहायक निदेशक सेवायोजन,  राजेन्द्र सिंह कटियार, खण्ड विकास अधिकारी फरीदपुर  रामवीर सिंह, जिला रोजगार सहायता अधिकारी, क्षे.से.का. श्री हिमांशु सिंह, सहा. जिला0 रोजगार सहायता अधिकारी,  सहित  विकास खण्ड फरीदपुर, सेवायोजन कार्यालय व राजकीय औधोगिक प्रशिक्षण संस्थान के कर्मचारी सहित अन्य सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

वृहद रोजगार मेले में कुल 8 कंपनियों ने प्रतिभाग किया, जिसमें 993 अभ्यर्थियों ने रोजगार मेले में पंजीकरण कराया। जि एस.बी.आई. कार्ड, क्यूशकॉंप, हिमालय मैनपवार, इन्म्लायमेन्ट मंत्रा रैपिडों, डावर आयुवैदिक आदि द्वारा विभिन्न कंपनियों के एच.आर. प्रतिनिधियों ने अभ्यर्थियों का योग्यतानुसार साक्षात्कार लेकर 429 अभ्यर्थियों  का विभिन्न पदों पर चयन किया। रोजगार मेले को सफल बनाने में जिलाधिकारी  शिवाकान्त द्विवेदी, मुख्य विकास अधिकारी श्री जग प्रवेश, का विशेष मार्गनिर्देशन रहा। रोजगार मेले में जिला समन्वयक  राम प्रकाश, उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन एवं क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय के अधिकारी एवं खण्ड विकास कार्यालय फरीदपुर के कर्मचारियों का महत्वपूर्ण योगदान रहा।कार्यक्रम के अन्त में सहायक निदेशक सेवायोजन  त्रिभुवन सिंह ने मुख्य अतिथि सहित अन्य माननीय जनप्रतिनिधियों, समस्त वरिष्ठ अधिकारियों, प्रतिभागियों तथा प्रतिभागी नियोजकों को मेले के सफल बनाने में सहयोग देने के लिए आभार जताया।

Related posts

वैलेंटाइन वीक : इन लोगो को नसीब होता है प्रेमविवाह, जानिए ज्योतिष के नजरिये से पूरी बात

newsvoxindia

पीएम मोदी ने किया अतिरिक्त प्लेटफार्म का वर्चुअल उद्घाटन, सांसद घनश्याम रहे मौजूद,

newsvoxindia

शाहजहांपुर की बड़ी ख़बर : व्यापारी के प्रोफेसर बेटे की चाकू से गोदकर निर्मम हत्या, व्यापारियों ने घटना के विरोध में बाजार किया बंद,

newsvoxindia

Leave a Comment