बरेली। आईसीएल कंपनी का डायरेक्टर आरके गोला के साथी दिनेश कुमार को प्रेमनगर पुलिस ने एक मुखबिर की सूचना पर डेलापीर चौराहे से गिरफ्तार कर लिया। उसके खिलाफ प्रेमनगर थाने में पहले से चार मुकदमे दर्ज है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करके माननीय कोर्ट में पेश किया है । इसके बाद कोर्ट के आदेश पर आरोपी को जेल भेज दिया गया है। जानकारी के मुताबिक आईसीएल कंपनी का डायरेक्टर आरके गोला ने अपने एजेंटो के द्वारा प्रदेश भर में हजारों लोगों से रुपये दोगुने और तीन गुना करने का लालच देकर लाखों का निवेश कराया आौर पांच साल में रुपये दोगुने कर लौटाने का वायदा देकर हड़प लिए।