फतेहगंज पूर्वी।घर से खेत पर घास काटने गई युवती को दबंगों ने घेर लिया।दवंग अश्लील इशारे कर वाग में बुलाने की कोशिश करने लगे।पीड़िता ने डायल 112 पर सूचना दी।पुलिस के पहुंचने से पहले ही दबंग फरार हो गए।पीड़िता ने थाने में पहुंचकर दबंगो के खिलाफ तहरीर दी।पुलिस मामले की जांच कर रही है।
फतेहगंज पूर्वी के एक गांव की युवती ने थाने में पहुंचकर पुलिस को बताया सुबह करीब 10 बजे अपने घर से खेत पर घास काटने को गई।इसी दौरान आरोप है खेत पर घास काटते समय पास की बगिया मे रगड़कर गांजा निकाल रहे दो दबंग युवती से अश्लील हरकतें करने लगे।दबंग युवती को बगिया में लाने की कोशिश भी करने लगे।बगिया में युवती के न आने से गाली गलौज भी करने लगे।युवती ने दबंगों की हरकतों से परेशान होकर डायल 112 को सूचना दी।पुलिस को आता देख दबंग पहले ही फरार हो गए।पीड़िता ने थाने में पहुंचकर दोनों दबंग के खिलाफ तहरीर दी।पुलिस मामले की जांच कर रही है।