News Vox India
शहर

खेत पर घास काटने गई युवती से दबंगों ने की अश्लीलता

फतेहगंज पूर्वी।घर से खेत पर घास काटने गई युवती को दबंगों ने घेर लिया।दवंग अश्लील इशारे कर वाग में बुलाने की कोशिश करने लगे।पीड़िता ने डायल 112 पर सूचना दी।पुलिस के पहुंचने से पहले ही दबंग फरार हो गए।पीड़िता ने थाने में पहुंचकर दबंगो के खिलाफ तहरीर दी।पुलिस मामले की जांच कर रही है।
फतेहगंज पूर्वी के एक गांव की युवती ने थाने में पहुंचकर पुलिस को बताया सुबह करीब 10 बजे अपने घर से खेत पर घास काटने को गई।इसी दौरान आरोप है खेत पर घास काटते समय पास की बगिया मे रगड़कर गांजा निकाल रहे दो दबंग युवती से अश्लील हरकतें करने लगे।दबंग  युवती को बगिया में लाने की कोशिश भी करने लगे।बगिया में युवती के न आने से गाली गलौज भी करने लगे।युवती ने दबंगों की हरकतों से परेशान होकर डायल 112 को सूचना दी।पुलिस को आता देख दबंग पहले ही फरार हो गए।पीड़िता ने थाने में पहुंचकर दोनों दबंग के खिलाफ तहरीर दी।पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Related posts

फूड इंस्पेक्टर 12 हजार की रिश्वत लेते हुए  रंगे हाथों गिरफ्तार ,

newsvoxindia

पश्चिमी उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल की बरेली जिला कार्यकारिणी भंग ,

newsvoxindia

कांग्रेसियों ने चाचा नेहरू का जन्मदिन मनाया

newsvoxindia

Leave a Comment