आंवला।सद्गुरुकुलम पब्लिक स्कूल अलीगंज में फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसका थीम रामनवमी पर आधारित था। इसमें कक्षा N.C से ॥ तक के बच्चों ने भगवान राम, माता सीता व लक्ष्मण की पोशाक पहनकर दर्शकों का मन मोहा, निर्णायक मंडल के सदस्यों ने इस प्रतियोगिता में अव्वल नंबर शिवांश अग्रवाल, दूसरे नंबर पर श्रेयांश अग्रवाल व तीसरा स्थान स्नेहा को दिया।
इसके अलावा सार्थक, अनामिका, भूमिका, वंश सोलंकी, युवराज, वैष्णवी, यक्षित, खुशी, डिंपल, प्रीत, आरोही व आरुषि का सराहनीय प्रदर्शन रहा। इसमें स्कूल के निर्देशक मुकुट यादव ,प्रधानाचार्य डॉ सुनील कुमार सक्सेना एवम् शिवम् सक्सेना सहित अन्य अध्यापकों ने विजयी छात्रों की हौसला अफजाई करते हुए उनको पुरुस्कृत किया।

Author: newsvoxindia
Post Views: 18