बरेली। जीआरपी पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट के तहत मंगलवार को दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जीआरपी इंस्पेक्टर अजीत प्रताप सिंह नें बताया कि पूर्व के मुकदमों में आरोपी के नाम प्रकाश में आए जिसके बाद जीआरपी पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की है।
पकड़े गए आरोपी पंजाब जिला लुधियाना के थाना सदर बूथगढ़ ग्राम खन्ना निवासी हरप्रीत पुत्र उत्तम सिंह दूसरा आरोपी थाना कोतवाली के रेलवे नार्थ कॉलोनी निवासी आकाश कुमार पुत्र ब्रज बिहारी है। दोनों आरोपियों का आपराधिक इतिहास है। लुधियाना पंजाब समेत बरेली जंक्शन में दोनों आरोपियों पर एनडीपीएस एक्ट के तहत एक दर्जन से अधिक मुकदमे पंजीकृत है।