News Vox India
शहरशिक्षा

शोध प्रस्ताव तैयार करने की विधि पर संपन्न हुई छः दिवसीय कार्यशाला

शाहजहांपुर, बुधवार को एस.एस. कॉलेज के वाणिज्य विभाग में शोध प्रस्ताव तैयार करने की विधि पर संपन्न हुई छः दिवसीय कार्यशाला में भाग लेने वाले 106 छात्र -छात्राओं ने वाणिज्य तथा अर्थशास्त्र के विभिन्न शीर्षकों पर शोध प्रस्ताव बनाकर प्रस्तुत किए । सभी शोध प्रस्तावों को छः विशेषज्ञों के निर्णायक मंडल के मध्य वितरित किया गया। निर्णायक मंडल ने शोध प्रस्तावों को उनकी गुणवत्ता के अनुसार ‘ए’, ‘बी’ तथा ‘सी’ ग्रेड प्रदान किया। अधिकांश प्रस्ताव स्वरोजगार, कौशल विकास,स्वावलंबी भारत अभियान, महिला उद्यमिता, सामाजिक उद्यमिता, मानव संसाधन प्रबंध, कर राजस्व, सकल घरेलू उत्पाद, वस्तु एवं सेवा कर, रिटेल इंडस्ट्री, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, नीली अर्थव्यवस्था, स्टॉक मार्केट, डिजिटल वित्तीय साक्षरता, ग्रामीण रोजगार सृजन में स्वरोजगार ,फॉरेंसिक अकाउंटिंग, लघु एवं मध्यम उद्योग, राजकोषीय नीति, अयोध्या के आर्थिक विकास आदि विषयों पर आधारित थे।

Advertisement

 

 

निर्णायक मंडल द्वारा 15 प्रशिक्षार्थियों को ‘ए’ ग्रेड प्रदान किया गया। ‘ए’ ग्रेड प्राप्त करने वाले प्रशिक्षार्थियों में बृजलाली, अपर्णा त्रिपाठी, सोनल मिश्रा, गुरलीन कौर, निशा सिंह, फैज मोहम्मद , देवेंद्र प्रताप सिंह, सौरभ पांडे, गौरव माहेश्वरी, शिवम द्विवेदी, सौरभ भोला, मोनू कुमार, प्रशांत कुमार, कुनाल श्रीवास्तव, शिवजीत मिश्रा सम्मिलित थे।

 

 

87 शोध प्रस्तावों को ‘बी’ ग्रेड तथा चार शोध प्रस्तावों को ‘सी’ प्राप्त हुआ। कार्यशाला में प्रशिक्षार्थियों को बांटे गए प्रमाण पत्र डा रुपक श्रीवास्तव के संचालन में हुए प्रमाण पत्र वितरण समारोह के अंत में डॉ अनुराग अग्रवाल ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर वाणिज्य विभाग के अन्य सभी शिक्षक भी उपस्थित थे।

Related posts

तथाकथित पत्रकारों पर लगा 2 लाख की रंगदारी मांगने का आरोप

newsvoxindia

बरेली ब्रेकिंग : सड़क हादसे में दरोगा की मौत

newsvoxindia

Vikram Vedha Vs Ponniyin Selvan: किसका जादू दर्शकों के सर चढ़ कर बोलेगा

newsvoxindia

Leave a Comment