News Vox India
शहर

स्कूल चलो अभियान के कार्यक्रम में विधायक राघवेंद्र ने स्कूल स्टाफ सहित छात्र -छात्राओं की हौसला अफजाई ,

 

बरेली |  सरकार द्वारा चलाए जा रहे स्कूल चलो अभियान के तहत भारतीय जनता पार्टी के विधायक और कार्यकर्ता लगातार स्कूलों में जाकर नामांकन संख्या बढ़ाने के लिए लोगों को जागरूक कर रहे हैं इसी क्रम में विथरी विधायक डॉक्टर राघवेंद्र शर्मा शनिवार को मझगवां ब्लॉक के शाहबाज़ पुर ग्राम पंचायत के मझरा  हर्रे की गोटिया में  स्थित प्राथमिक विद्यालय पहुंचे और वहां की व्यवस्थाओं का जायजा लिया | इस मौके पर   विधायक राघवेंद्र शर्मा ने कहा कि वह भी ऐसे ही प्राथमिक विद्यालय में  पढ़कर ही जीवन में आगे बढ़े हैं |

उन्होंने बच्चों से भी संवाद किया  जिसमें वह बच्चों की इस प्रतिभा को देखकर खुश हुए और प्रधानाध्यापिका हंस मुखी की प्रशंसा करते नजर आए उन्होंने कहा जिस प्रकार से यहां की प्रधानाध्यापिका हंस मुखी ने बच्चों के हित में कार्य किए हैं और शिक्षण कार्य को आसान बनाया है अगर ऐसे ही सभी स्कूलों के प्रधानाध्यापक बच्चों के भविष्य पर ध्यान देते हुए कार्य करें तो जल्द ही प्रदेश में शिक्षा की क्रांति लाई जा सकती है।

 

खंड शिक्षा  अधिकारी दिलीप कनौजिया ने कहा कि जहां-जहां बच्चों की संख्या कम है, वहां बच्चों की संख्या को बढ़ाने के लिए हर संभव प्रयास किया जाएगा और शिक्षकों की टीम घर-घर जाकर नामांकन प्रक्रिया को पूरा करेगी। कार्यक्रम में और भी वक्ताओं ने अपने विचार रखे और शिक्षा के क्षेत्र में अच्छा कार्य करने वालों को प्रोत्साहित किया। कार्यक्रम का संचालन  शिक्षक संघ के ब्लॉक अध्यक्ष बनवारीलाल राठौर के द्वारा किया गया ।कार्यक्रम मेंअनूप कुमार वैश्य, ए आर पी संघमित्रा गौतम, रेवती नंदन,  उर्मिला रानी, आशीष अग्निहोत्री  कमलेश ग्राम प्रधान शंकरलाल व भारी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।

Related posts

दो बाइक सवार आपस मे टकराये ,लोग व्यक्ति तीन घायल

newsvoxindia

अखिल भारती अधिवक्ता परिषद ब्रज प्रान्त ने प्रदीप को दी जिम्मेदारी ,

newsvoxindia

सीडीओ ने सम्पूर्ण समाधान दिवस पर सुनी  समस्याएं ,अधिकारियों को दिए शिकायतों के निपटारे के निर्देश 

newsvoxindia

Leave a Comment