News Vox India
शहरस्वास्थ्य

यूनिटी संस्था की मुहिम : अधिकारियों के घर महिलाओं ने पौधे रोपित कर वृक्षारोपण का दिया संदेश ,

 

कमलेश शर्मा ,

Advertisement

शाहजहांपुर |  शहर को हरा भरा बनाने के लिए अब महिलाएं भी वृक्षारोपण की मुहिम में जुट गई है। सांसे हो रही कम आओ पेड़ लगाएं हम के नारे के संकल्प के साथ यूनिटी संस्था की महिलाएं अब अधिकारियों की घरों में वृक्षारोपण कर रही है। इस मुहिम मे अधिकारियों की पत्नी को भी जोड़ा गया है। इसी के चलते यूनिटी संस्था ने आज पुलिस अधीक्षक आनंद के आवास पहुंचकर समाज सेवी डॉक्टर संगीता मोहन के निर्देशन में पुलिस अधीक्षक की पत्नी श्रीमती देवी आनंद को चीफ गेस्ट बनाते हुए फलदार और जड़ी बूटियों वाले पौधों का वृक्षारोपण कर मुहिम की शुरुआत की गई।

 

इस मौके पर यूनिटी संस्था की संगीता मोहन ने बताया कि यूनिटी संस्था हमेशा से पर्यावरण के लिए काम करती रही है | पॉलीथिन वैन होने पर उनकी संस्था लोगों को जागरूक कर रही है  पॉलीथिन का प्रयोग नहीं करे |  स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है | आज संस्था ने धरा के श्रृंगार के श्रीमती देवी आनंद के प्रांगण में  कई प्रकार के पौधे लगाए है | इसमें फलदार के साथ छायादार वृक्ष है | एसपी एस आनंद की धर्म पत्नी श्रीमती देवी आनंद ने बताया कि उनसे यूनिटी संस्था की मित्रों  ने उनके मैदान में वृक्ष लगाने की इच्छा जाहिर की थी जिसे उन्होंने सहर्ष स्वीकार किया है | वह भी इस सामाजिक काम में अपनी भूमिका को दर्ज कराना चाहती है |
जानकारी के मुताबिक यूनिटी संस्था की महिलाएं शक्ति वन घर घर स्थापना करेगी जहां वह हर अधिकारियों के आवासों पर वृक्षारोपण कर ना केवल पेड़ पौधों को संरक्षण दिलाएगा बल्कि सुरक्षा के साथ सभी पेड़ों को हरा-भरा कर पर्यावरण के लिए मददगार साबित करायेगी। संस्था के सदस्य प्राची,रेनू,रूपम,प्रतिभा,रिशु,राजुल,अध्यक्ष एकता अग्रवाल,रचना मोहन,रोली,टंडन आदि मौजूद रही।

Related posts

साध्वी प्राची ने साई बाबा को चांद मियां कहकर धीरेंद्र शास्त्री के बयान का किया समर्थन, बाबा के भक्तों ने कहा साध्वी का बयान निंदनीय

newsvoxindia

तहसील समाधान दिवस में एसडीएम और एएसपी ने सुनीं शिकायतें

newsvoxindia

ब्रेकिंग : बरेली के बानखाने में बीतीरात भिड़े एक ही परिवार के दो पक्ष, एक पक्ष पर लगा आगजनी का आरोप ,

newsvoxindia

Leave a Comment