News Vox India
शहर

तहसील समाधान दिवस में एसडीएम और एएसपी ने सुनीं शिकायतें

बहेड़ी। तहसील समाधान दिवस में एसडीएम अजय कुमार उपाध्याय व एएसपी डॉक्टर तेजवीर सिंह ने फरियादियों की शिकायतें सुनी। इस दौरान कुल 55 शिकायते आईं जिनमे से 6 शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया। जबकि बाकी शिकायतों को निस्तारण के लिये संबंधित विभागों को सौंप दिया गया। आने वाले रमज़ान के पाक महीने में मस्जिदों के बाहर साफ सफ़ाई के लिए और मस्जिदों के गेट के अंधेररा रहता है जिससे नमाज़ पढ़ने आने वाले नमाजियों को परेशान का सामना करना पड़ता है। ज्ञापन देने वाले ताहिर पप्पू, सलीम चंदा,लालसिंह,जाकिर ,सुगरा,तबस्सुम, मो,रफी आदि मौजूद रहे।

Advertisement

 

तहसील सभागार में आयोजित तहसील दिवस में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि न आने, राशन कार्ड न बनने की भी शिकायते आईं। नगर पालिका परिषद के मोहल्ला इस्लाम के सभासद पति मोहम्मद हसन पुत्र अब्दुल गफ्फार ने सरकारी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बहेड़ी में डॉक्टर के समय  समय से नहीं आने   की शिकायत की। मोहम्मद हसन ने बताया कि तीन दिन पूर्व सरकारी अस्पताल बहेड़ी में अपने एक मरीज को लेकर गए थे तब 11:00 बजे तक कोई डॉक्टर अस्पताल में नहीं आया था। जब उन्होंने वहां जानकारी की तो पता चला कि अस्पताल में डॉक्टर 11:00 बजे के बाद ही आते हैं। उन्होंने तहसील दिवस में शिकायत कर सरकारी अस्पताल में डॉक्टरों के समय से पहुंचने की मांग की ताकि अस्पताल आने वाले मरीजों को असुविधा का सामना न झेलना पड़े। इस मौके पर तहसील के समस्त विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

 

Related posts

राष्ट्रहित के लिये आवाज उठाता रहूँगा : वरुण गांधी

newsvoxindia

 गाय को खिलाएं गुड़ और हरी घास- बरसेगी भगवान गणेश की कृपा ,जानिए क्या कहते हैं सितारे,

newsvoxindia

महानगर अध्यक्ष अधीर सक्सेना सहित जिलाध्यक्ष पवन शर्मा ने  अलग अलग क्षेत्रों में  लाभार्थियों से साधा जनसंपर्क

newsvoxindia

Leave a Comment