News Vox India
शहर

बहेड़ी में  7 फिट लम्बा अजगर ग्रामीणों ने पकड़ा , वनविभाग ने अजगर को अपने कब्जे में लिया | 

बरेली |  बहेड़ी के नारसुआ गांव में मंगलवार को  7 फिट लम्बा अजगर मिलने से सनसनी फ़ैल गई  | बताया जाता है  कि दोपहर के समय  किसी राहगीर ने खेत से गुजरते हुए एक अजगर को देखा था | इसके बाद राहगीर ने अजगर के सम्बन्ध में ग्रामीणों को सूचना दी | अजगर होने की सूचना मिलते ही कई ग्रामीण अजगर को देखने के लिए ग्रामीण पहुंच गए | इसी बीच किसी ने गांव में अजगर होने की सूचना एसडीएम पारुल तरार को दी |  ग्रामीणों ने बताया कि उनेक गांव नरसुआ में आबादी से सटे खेत में सात फिट का अजगर दिखा था | अजगर दिखते ही गांव में हड़कंप मच गया |
ग्रामीणों में मामले की सूचना प्रशासन के साथ वनविभाग को दी | इसी बीच गांव के अरुण गंगवार, संजीव गंगवार , देवचरण ने सावधानी रखते हुए अजगर को अपनी गिरफ्त में ले लिया | तब तक एसडीएम परूर तरार के निर्देश पर वनविभाग की एक टीम मौके पर पहुंच गई और पकडे हुए अजगर को अपने कब्जे में ले लिया और सुरक्षित स्थान छोड़ने के लिए अपने साथ ले गई | वही  एक अन्य ग्रामीण ने बताया कि आबादी के पास में महिलायें उपले थोपती है वही बच्चें भी खेलते है आज खेलते समय बच्चों की नजर अजगर पर पड़  गई , इसके बाद बच्चों ने शोर मचा दिया जिसके बाद ग्रामीण मौके पर आ गए और सावधानी के साथ अजगर को पकड़ लिया |

Related posts

बहेड़ी नगर पालिका में खिला कमल, रश्मि जायसवाल हुई विजयी, आंवला में कांग्रेस ने गिराया भाजपा का मजबूत किला,

newsvoxindia

Shahjhanpur News : एमपी एमएलए कोर्ट ने चिन्मयानंद को फरार घोषित किया, 

newsvoxindia

 सब्जियों के दामों में हुई बढ़ोत्तरी , बरेली के डेलापीर सब्जी मंडी में यह है भाव ,देखे यह लिस्ट 

newsvoxindia

Leave a Comment