News Vox India
यूपी टॉप न्यूज़राजनीतिशहर

बहेड़ी नगर पालिका में खिला कमल, रश्मि जायसवाल हुई विजयी, आंवला में कांग्रेस ने गिराया भाजपा का मजबूत किला,

बरेली । बहेड़ी में शनिवार को मतदान शांति पूर्वक रूप से सम्पन्न हो गया , जिसमें बहेड़ी नगर पालिका अध्यक्ष पद के लिए भाजपा प्रत्याशी रश्मि जायसवाल 11179 वोट हासिल कर विजयी रहीं। रश्मि ने सपा समर्थित प्रत्याशी उज़्मा रशीद को 2305 वोटों से हराया । उज़्मा रशीद को 8874 वोट मिले तो वहीं बहुजन समाज पार्टी प्रत्याशी फौज़ुल अज़ीम 6183 वोट के साथ तीसरे नम्बर पर रहीं। निर्दलीय प्रत्याशी गज़ाला सलीक 4645 वोट के साथ चौथे नम्बर पर रहीं इसके अलावा AIMIM प्रत्याशी रज़िया बी 4328 वोट मिले और पांचवे नम्बर पर रहीं। कांग्रेस पार्टी की उम्मीदवार मैनाज़ जहां 2810 वोट के साथ छठे नम्बर पर रहीं ।चुनाव में मुस्लिम वोट का ध्रुवीकरण होने से इसका सीधा फायदा भाजपा प्रत्याशी रश्मि जायसवाल को मिला। नगर पालिका परिषद के चुनाव में पांच मुस्लिम प्रत्याशी मैदान में थे औऱ पांचो प्रत्याशियों ने अच्छे वोट हासिल किये जिससे रश्मि जायसवाल की राह आसान हो गई।

Advertisement

 

 

आंवला सिरौली बिशारतगंज भाजपा को मिली करारी हार

सिरौली में आजादी के बाद कांग्रेस ने पहली बार नगर पंचायत अध्यक्ष की सीट पर कब्जा कर लिया। सपा प्रत्याशी सय्यद आबिद अली ने बाजी मारते हुए निवर्तमान चेयरमैन प्रत्याशी संजीव सक्सेना को पछाड़कर सीट पर कब्जा किया। आँवला नगर पालिका परिषद सपा प्रत्यासी को 13400 वोट पड़े तो दूसरे न0 पर बीजेपी प्रत्याशी को 12612 वोट मिले।

 

मीरगंज नगर पंचायत चुनाव में भाजपा की बड़ी जीत

मीरगंज में  सुबह आठ बजे से शुरू होने वाली मतगणना सुबह दो घंटे देरी से शुरू हो सकी । प्रशासन ने मतगणना स्थल पर निगरानी के लिए सीसीटीवी कैमरे भी लगवाए। हालांकि आधे दिन की मतगणना पूरी होने के बाद दोपहर तक जीत-हार की स्थिति साफ होने लगी।

 

मीरगंज से बीजेपी के प्रत्याशी योगेंद्र कुमार गुप्ता उर्फ मुन्ना बाबू को 4056 वोट मिले इन्होंने ने 131 वोटों से सपा की हिना खानम को हराया। यहां पर बीजेपी के लिए बहुत ही कड़ा मुकाबला रहा।नगर पंचायत शाही से बीजेपी के वीरपाल मौर्य ने कांग्रेस के प्रत्याशी जावेद हुसैन को हराया।

नगर पंचायत शीशगढ से समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी नीलोफ़र ने ऑल इंडिया फॉरवर्ड की प्रत्याशी नूरी निगार को हराया। फतेहगंज  से निर्दलीय प्रत्याशी इमराना बेगम को 4806 मिले । इमराना ने बीजेपी के प्रत्याशी प्रीति अग्रवाल को 2776 वोटों से हराया।

 

इंटरनेट पर वायरल हुई लिस्ट में यह बताये गए विजयी

बरेली जिले‌ के नगर पालिका के अध्यक्ष पदों पर जीते प्रत्याशी

1. आंवला में सपा के आबिद अली
2. फरीदपुर में सपा के शराफत जरी वाले
3. नवाबगंज में भाजपा की प्रेमलता राठौर
4. बहेड़ी में भाजपा प्रत्याशी रश्मि जायसवाल

 

नगर पंचायत अध्यक्ष पदों पर विजयी प्रत्याशी

1. शाही में भाजपा के वीरपाल मौर्य
2. मीरगंज भाजपा के योगेंद्र कुमार गुप्ता
3. नगर पंचायत फरीदपुर में भाजपा की धर्मा देवी
4. शेरगढ़ भाजपा के बुद्धसेन मौर्या
5. शीशगढ़ से सपा की नीलोफर
6. सेंथल में कंबर एजाज शानू, सपा
7. सिरौली- मिर्जा चमन सकलैनी, कांग्रेस
8. ठिरिया निजावत खां में एआईएमआईएम के इमरान अली
9. बिशारतगंज में बसपा प्रत्याशी मो. ताज उर्फ लाल मियां
10. फतेहगंज पश्चिमी इमराना निर्दलीय
11. फतेहगंज पूर्वी निर्दलीय संजय पाठक
12. रिछा कैसर जहां, निर्दलीय
13. रिठौरा में निर्दलीय शकुंतला देवी
14. देवरनिंया में निर्दलीय मो. कलीम अंसारी
15. धौराटांडा से भाजपा के नदीम उल हसन

 

Related posts

पंजाबी महिला महासभा ने अनोखे अंदाज में मनाई करवा चौथ ,

newsvoxindia

पुलिस ने साइबर ठगों पर शिंकजा कस कर पीड़ित के  98 हजार वापस कराये ,

newsvoxindia

बरेली: मनोज पांडे बोले कौन स्वामी प्रसाद मौर्य ,मैं नहीं जानता,

newsvoxindia

Leave a Comment