News Vox India
शहर

कांवड़ियों के रंग में रंगा  फतेहगंज पश्चिमी, हर तरफ दिखे भोले के भक्त ,

फतेहगंज पश्चिमी।। सावन के तीसरे सोमवार को कावरियों का जहाँ हाइवे पर रैला देखने को मिला वही टोल के पास कावरिया मंदिर  जलाभिषेक  करने वालो की भीड़ उमड़ पड़ी।तीसरे सोमवार को कावरियों की भीड़ जुटने की संभावना को लेकर पुलिस प्रशासन पहले से अलर्ट था।हाइवे की गण से बरेली जाने वाली लाइन पूरी तरह से कावरियों के लिए छोड़ दी गयी थी।सोमवार को कावरिया बड़ी तादात में निकले जिससे पूरा हाइवे जाम हो गया।वही हाइवे किनारे टोल के पास मौजूद खिरका कावरिया मंदिर पर जल अभिषेक करने वालो की खूब भीड़ उमड़ी।हालांकि कस्बा  के ठाकुर द्वारा मंदिर,प्रकाशी लाला मंदिर,रामआसरे मणि मंदिर,कुरतरा,अगरास,माधोपुर,टिटौली आदि गांव के शिव मंदिर, पर भी रिकॉर्ड स्तर पर  जलाभिषेक किया गया।

Related posts

बेटी के टीचर को लव लेटर भेजने के मामले में मनचला बाप गिरफ्तार ,

newsvoxindia

राष्ट्रीय महामंत्री उमेश अग्रवाल ने राम गुप्ता को युवा जिला अध्यक्ष मनोनित किया,

newsvoxindia

सब्जियों में फूल गोभी सबसे महंगी , यह है बरेली डेलापीर में सब्जियों के दाम ,

newsvoxindia

Leave a Comment