News Vox India
शहर

 एम्बुलेंस से घायल को लेकर पीड़ित परिवार पहुंचा एसएसपी दफ्तर , आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग 

बरेली |  देवरनिया थाना क्षेत्र का एक परिवार न्याय पाने के लिए सीएम से लेकर स्थानीय पुलिस तक गुहार लगा रहा है | पीड़ित परिवार का आरोप है कि मारपीट के आरोपियों को पुलिस ने घटना के कई दिन  गुजर जाने के बाद भी गिरफ्तार नहीं किया है | आज पीड़ित ने एसएसपी दफ्तर आकर आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की है | पीड़ित के भाई ने मीडिया को बताया कि उसके भाई  मोहम्मद कमर व  मोहम्मद रियाज को जान से मारने की नियत से  7 अप्रैल को   गाँव के जिलानी पुत्र शफी अहमद शकील पुत्र मोहम्मद नबी असलम पुत्र जलील अहमद तथा फजील पुत्र अहमद नबी ने बेरहमी से मारा पीटा |
 इस घटना में पीड़ित के  भाई मोहम्मद कमर के सिर की हड्डी टूट गयी जो बाहर आ गयी  थी जिसके चलते उसके भाई का  आधा शरीर काम नहीं कर रहा है। वह मरणासन्न स्थिति में वर्तमान में बेग अस्पताल में भर्ती है | वही  दूसरा भाई मोहम्मद रियाज के सिर पर धारदार हथियार से जान से मारने की नियत से सिर पर  भी वार किया गया था ।  घटना में दोनों भाइयों को काफी चोटें आयी थी लेकिन  थाना पुलिस द्वारा मुख्य अभियुक्त जिलानी को अभी तक गिरफ्तार नहीं किया । आरोपी जिलानी गाँव में गण्डे ताबीज तथा झाड़ फूंक का काम करता है तथा धर्म की आड़ में गैर कानूनी तरीके से धर्मान्तरण का काम भी करता है।
जिलानी अपने घर में नमाज पढ़ाता है तथा गलत तरीके के वीडियो भी जारी करता है उनके सम्बन्ध कई संदिग्ध व्यक्तियों से हैं |  वही उसको भी लगातार नये-नये लोगों से मुकदमा वापस करने की धमकी दिलाता रहता है तथा थाने में साज करके पीड़ित  के मुकदमे में गवाहान मोहम्मद तारिक व मोहम्मद शादाब के खिलाफ फर्जी मुकदमा लिखा दिया है और कहता घूम रहा है कि अब तेरे गवाह भी तेरी गवाही नहीं देंगे जिससे मैं मुकदमे को समाप्त करा लूंगा। जिलानी तथा फजील को अब तक गिरफ्तार नहीं किया गया है। पीड़ित परिवार ने एसएसपी कार्यालय आकर पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने की गुहार लगाई है साथ ही आरोपी को जल्द गिरफ्तार करके जेल भेजने को भी कहा है |

Related posts

 सब्जियों के दामों में हुई बढ़ोत्तरी , बरेली के डेलापीर सब्जी मंडी में यह है भाव ,देखे यह लिस्ट 

newsvoxindia

विपक्ष जनता को कर रहा है गुमराह :  चौधरी भूपेंद्र सिंह 

newsvoxindia

गोल्डन ऑवर में घायल को अस्पताल तक पहुंचाए , पुलिस से पाए इनाम,

newsvoxindia

Leave a Comment