News Vox India
नेशनलयूपी टॉप न्यूज़राजनीतिशहर

विपक्ष जनता को कर रहा है गुमराह :  चौधरी भूपेंद्र सिंह 

  • विपक्ष दूर तक नजर नहीं आ रहा है : चौधरी भूपेंद्र सिंह 
  • भूपेंद्र सिंह  लोकसभा संचालन समिति की बैठक में हुए शामिल 

    बरेली।  भारतीय जनता पार्टी के  सिविल लाइंस कार्यालय पर बरेली लोकसभा संचालन समिति की बैठक आयोजित की गई। जिसमें मुख्य अतिथि प्रदेश अध्य्क्ष चौधरी भूपेंद्र सिंह रहे। बैठक में संचालन समिति के सभी सदस्य, सभी जन प्रतिनिधि , विधानसभा संयोजक व प्रभारी उपस्थित रहे।जिला प्रभारी चौधरी देवेंद्र सिंह ने कहा कि बूथ सम्मेलन जिले में हो चुके है। हमे शक्ति केंद्र स्तर पर पन्ना प्रमुख सम्मेलन कराने है। शक्ति केंद्र संयोजक व शक्ति केंद्र प्रभारी इसकी चिंता करे।प्रदेश अध्य्क्ष चौधरी भूपेंद्र सिँह ने कहा कि प्रथम चरण में लोकसभा 2024 की लगभग 100 सीटों पर चुनाव चुका है, प्रदेश में आठ सीटों पर चुनाव हो चुका हैं। भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ता आधारित संगठन है।

  • हमारे कार्यकर्ता समाज मे पूरी तरह से सक्रिय है। हमारे सभी समर्थक वैचारिक रूप से भाजपा के साथ जुड़े है। समाज का एक बड़ा वर्ग मोदी जी को प्रधानमंत्री बनाना चाहता है। केंद्र सरकार व प्रदेश सरकार की योजनाओं व उपलब्धियो को लेकर हम जनता के बीच मे जा रहे है। हमारे प्रधानमंत्री जी, मुख्यमंत्री जी, ग्रह मंत्री जी, राष्ट्रीय अध्य्क्ष जी व सभी भाजपा नेता  पूरी तरह से जनता के बीच मे जा रहे है व संवाद कर रहे है। लेकिन विपक्ष दूर दूर तक नज़र नही आ रहा है। हम दस वर्षों से केंद्र में काम कर रहे है। विपक्ष लोगों को गुमराह कर रहा है एवं अनिश्चितता का वातावरण बनाने का काम कर रहा है। हम अपने कार्यकर्ताओं के कार्यों का विभाजन कर सभी अभियानों को सफल बना रहे हैं। जनसंपर्क सामाजिक आधार पर करें। युवा महिला,अनुसूचित जाति, व्यापारी आदि का सम्मेलन करें जिससे समाज को भाजपा की योजनाओं से अवगत कराया जा सके।
  • सभी कार्यकर्ता प्रधानमंत्री जी के रोड शो को भव्य एवं ऐतिहासिक बनाएं। हमको चुनाव बूथ पर जितना है। प्रधानमंत्री जी का पत्र सभी मतदाताओ तक पहुचाये व मतदाता जागरण करे। बूथ पर बैठक कर मतदाता सूची का आंकलन करे। एक मई से घर घर मतदाता पर्ची पहुचाने का काम करे। सरकार व संगठन के लोग पूरी मेहनत से चुनाव में लगे। कार्यकर्ताओ के कार्यो की समीक्षा करते रहे व प्रधानमंत्री जी के 2047 तक विकसित भारत बनने के संकल्प के साथ जनता तक पहुचने का काम करे।पूर्व केंद्रीय मंत्री व सांसद संतोष गंगवार ने कहा कि सभी कार्यकर्ता पूरी मेहनत से चुनाव में लगे। एवं मतदाता पर्ची का वितरण जिम्मेदारी से करे व अधिक से अधिक मतदान हो इसके लिए मतदाता को जागरूक  बनाने का काम करे और अधिक से अधिक मतदान करवाये।इस अवसर पर प्रदेश अध्य्क्ष भूपेंद्र चौधरी, पूर्व केंद्रीय मंत्री व सांसद संतोष गंगवार, वन मंत्री अरुण सक्सेना, जिला प्रभारी चौधरी देवेंद्र सिंह, मेयर उमेश गौतम, जिला पंचायत अध्य्क्ष रश्मि पटेल, विधायक संजीव अग्रवाल, डॉ एमपी आर्य, पूर्व मंत्री बहोरन लाल मौर्य,  जिला अध्य्क्ष पवन शर्मा महानगर अध्यक्ष अधीर सक्सेना, लोकसभा प्रभारी राकेश गुप्ता लोकसभा संयोजक राजकुमार शर्मा सहसंयोजक डॉक्टर कुलमोहन अरोड़ा, अनिल सक्सेना, सोमपाल शर्मा, प्रभु दयाल लोधी, मीडिया प्रभारी अंकित माहेश्वरी व बंटी ठाकुर, वीरपाल गंगवार, देवेंद्र जोशी, राहुल साहू, अभय चौहान, निर्भय गुर्जर, मेघनाथ सिंह कठेरिया, शीतल गुलाटी, मीनाक्षी गंगवार, इंदु सेठी आदि कार्यकर्ता मौजूद  रहे।

Related posts

हिंदू महासंघ के अध्यक्ष ने लगाया जानलेवा हमले का आरोप

newsvoxindia

भाजपा जिताने को भाजपाई कर रहे घर-घर प्रचार

newsvoxindia

खबर का असर :सील किये गए लैब को संचालित करने वाले दो लैब संचालकों पर मुकदमा,

newsvoxindia

Leave a Comment