News Vox India
कैरियर

बागवानी फसलों को प्रोत्साहन हेतु जागरूकता वर्कशाप का आयोजन

workshop
बरेली, 16 सितम्बर। एकीकृत बागवानी विकास मिशन योजनान्तर्गत ‘‘बागवानी फसलों को प्रोत्साहन हेतु जागरूकता वर्कशाप‘‘ का आयोजन पीएचडी चैम्बर ऑफ कामर्स एण्ड इन्ड्रस्ट्रीज के माध्यम से कृषि विज्ञान केन्द्र, आईवीआरआई में आयोजित की गई। मुख्य अतिथि के रूप में माननीय विधायक भोजीपुरा श्री बहोरन लाल मौर्य ने केन्द्र एवं राज्य सरकार द्वारा संचालित की जा रही योजनाओं के बारे में कृषकों जानकारी दी। कार्यक्रम में उप निदेशक उद्यान श्रीमती पूजा, जिला उद्यान अधिकारी  पुनीत कुमार पाठक, निदेशक पीएचडीसीसीआई  अमित महर्षि, अध्यक्ष आर्थर डी लाईट इंडिया  बृजेश सिंह, प्रबन्धक निदेशक  अंजनी कुमार श्रीवास्तव, वरिष्ठ वैज्ञान्तिक एवं प्रभारी कृषि विज्ञान केन्द्र डा. बीपी सिंह, विषय विशेषज्ञ  राकेश पाण्डेय एवं  मनीष तोमर सहित कृषक गण उपस्थित रहे। उन्होंने कृषकों को सब्जियों की खेती नवीनतम् तकनीकों के बारे में बताया तथा शाकभाजी में कीट रोग आदि के उपचार हेतु नवीन तकनीकी विधि से खेती पर विशेष व्याख्यान एवं नवीनतम जानकारी कृषकों को दी गई। कार्यक्रम का संचालन  अनुराधा गोयल ने किया। अन्त में जिला उद्यान अधिकारी ने विशिष्ट अतिथियों वैज्ञानिक व कृषक गणों का आभार व्यक्त किया।Share this story

Advertisement

Related posts

RELIANCE NIPPON LIFE INSURANCE COMPANY को पीलीभीत में आवश्यकता है सेल्स मैनजर की , जल्द  संपर्क करे ,

newsvoxindia

प्रवीण सिंह ऐरन , नीरज मौर्य ने नामांकन करके सीटों पर पेश किया अपना दावा

newsvoxindia

8000 रुपये के लोन से लेकर 600 करोड़ रुपये की टर्नओवर फर्म तक, मीना बिंद्रा की कहानी,

newsvoxindia

Leave a Comment