डीएम ने स्ट्रांग रूम की सुरक्षा व्यवस्था का लिया जायजा,
मौके पर कई अधिकारी भी रहे मौजूद ,
बरेली। जिला निर्वाचन अधिकारी रविन्द्र कुमार ने शुक्रवार को परसाखेड़ा स्थित उत्तर प्रदेश राज्य भंडारण निगम परिसर में लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 की मतगणना स्थल का निरीक्षण किया।जिला निर्वाचन अधिकारी ने मतगणना सकुशल सम्पन्न कराए जाने के संबंध में समस्त तैयारियों को समय से पूर्ण कराए जाने आदि के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए।निरीक्षण के समय निर्देश दिये गये कि आर0ओ0 टेबल व काउण्टिंग एजेन्ट के लिये मतगणना कक्ष में बैठने की उचित व्यवस्था , आर0ओ0 कक्ष में सी0सी0टी0वी0 कैमरा आदि की व्यवस्था , मतगणना परिसर के अन्दर किसी की भी गाड़ी को ना आने के संबंध में निर्देश भी दिए।
निरीक्षण के समय जिला निर्वाचन अधिकारी ने यह भी कहा कि बैरिकेटिंग को सही प्रकार से सील कर जाली लगाई जाये और जिस कक्ष में मतगणना हो रही हो वहां पर गर्मी के दृष्टिगत कूलर, पंखे आदि की उचित व्यवस्था की जाये तथा मतगणना स्थल पर जो भी हाल खाली है उसमें ताला लगाकर बंद कर दिया जाये। निरीक्षण के समय जिला निर्वाचन अधिकारी ने स्ट्रांग रूम का भी निरीक्षण किया और सुरक्षा व्यवस्था हेतु लगाये गये सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से निगरानी का कन्ट्रोल रुम से जायजा लिया।निरीक्षण के समय अपर जिलाधिकारी नगर सौरभ दुबे सहित सम्बंधित अधिकारी मौजूद रहे।