News Vox India
कैरियरयूपी टॉप न्यूज़राजनीतिशहरस्पेशल स्टोरी

युवा नेता मयंक शुक्ला मोंटी सपा के बने प्रदेश प्रवक्ता 

बरेली।  सपा के युवा चेहरा मयंक शुक्ला मोंटी को सपा हाईकमान ने  प्रदेश  प्रवक्ता की जिम्मेदारी दी  है।  अब वह  टीवी चैनल के साथ अन्य मीडिया के माध्यमों से सपा की नीतियों को बताते हुए और सत्ता पार्टी पर निशाना साधते हुए नजर आएंगे। उनके प्रदेश प्रवक्ता बनाये जाने पर उनके चाहने वालों में मिठाई बांटकर खुशी का इजहार किया है।  मयंक शुक्ला कुछ साल पहले बसपा छोड़कर सपा में शामिल हुए थे तब से वह  बरेली सपा में कई पदों की जिम्मेदारी संभाल चुके है।

 

वही वह मीडिया फ्रेंड माने जाते है यही वजह है वह मीडिया से जुड़े हर व्यक्ति से अपनी पहुंच रखते है।  वह बरेली से प्रदेश प्रवक्ता के तौर काम संभालेंगे साथ ही   प्रदेश प्रवक्ता के तौर पर मणिनाथ की रहने वाली नेहा यादव को भी प्रदेश प्रवक्ता की  जगह मिली है। वही दूसरी बार राज्य में प्रदेश प्रवक्ता के तौर पर अपनी जिम्मेदारी निभायेंगी ।

Related posts

सड़क हादसे ने  चाचा -भतीजे की मौत, ममेरी बहन की शादी में शामिल होकर घर आ रहे थे वापस 

newsvoxindia

उत्तर प्रदेश की सीमाओं में  पड़ोसी राज्यों से नहीं आ सकेंगे गौवंशी , सूबे में लागू हुई राज्याज्ञा : मंत्री धर्मपाल सिंह 

newsvoxindia

बरेली: सेंट्रल जेल से सटे जंगल मे लगी भयंकर आग,

newsvoxindia

Leave a Comment