बरेली। सपा के युवा चेहरा मयंक शुक्ला मोंटी को सपा हाईकमान ने प्रदेश प्रवक्ता की जिम्मेदारी दी है। अब वह टीवी चैनल के साथ अन्य मीडिया के माध्यमों से सपा की नीतियों को बताते हुए और सत्ता पार्टी पर निशाना साधते हुए नजर आएंगे। उनके प्रदेश प्रवक्ता बनाये जाने पर उनके चाहने वालों में मिठाई बांटकर खुशी का इजहार किया है। मयंक शुक्ला कुछ साल पहले बसपा छोड़कर सपा में शामिल हुए थे तब से वह बरेली सपा में कई पदों की जिम्मेदारी संभाल चुके है।
वही वह मीडिया फ्रेंड माने जाते है यही वजह है वह मीडिया से जुड़े हर व्यक्ति से अपनी पहुंच रखते है। वह बरेली से प्रदेश प्रवक्ता के तौर काम संभालेंगे साथ ही प्रदेश प्रवक्ता के तौर पर मणिनाथ की रहने वाली नेहा यादव को भी प्रदेश प्रवक्ता की जगह मिली है। वही दूसरी बार राज्य में प्रदेश प्रवक्ता के तौर पर अपनी जिम्मेदारी निभायेंगी ।