News Vox India
यूपी टॉप न्यूज़

शाहजहांपुर का अनोखा गांव जहां नल से लेकर बिजली के खंबे है तिरंगे के रंग में ,

शाहजहांपुर के भटपुरा रसूलपुर गांव आदर्श गांव के रूप में रखता है पहचान ,

यूपी के शाहजहांपुर में सरकार आजादी के अमृत महोत्सव के चलते 15 अगस्त से पहले घर घर झंडा तिरंगा लगाने की मुहिम में जुटी हुई है तो वही इस ऐलान से पहले ही शाहजहांपुर के एक गांव के ग्राम प्रधान ने इस मुहिम में जुड़ते हुए अनोखी पहल शुरू  की है। प्रधान ने गांव के सभी सरकारी नलों को तिरंगे के रंग में रंगवा दिया है | प्रधान की यह पहल पूरे जिले में सुर्खियां बटोर रही है | दरसल शाहजहांपुर ब्लाक सिधौली का भटपुरा रसूलपुर गांव इन दिनों अनोखी पहल के  लिए चर्चा का केंद्र बना हुआ है। इस गांव के ग्राम प्रधान अनिल गुप्ता ने गांव के 56 पानी के सरकारी नलों में भारतीय झंडे के रंगों से रंगवाया है । यही नहीं खूबसूरत नल के आसपास विशेष सफाई व्यवस्था भी कराई है। गांव के सभी नलों  को  भारतीय तिरंगे के रंग में रंग के  ग्रामीणों को देश प्रेम की भावना से ओतप्रोत करने की कोशिश की गई है |

 

भटपुरा रसूलपुर  गांव  प्रशासन की तरफ से हमेशा से मॉडल के रूप में   घोषित होता रहा है। पिछले 10 वर्षों से इस गांव के ग्राम प्रधान अनिल गुप्ता ने इस गांव के लिए बड़े पैमाने पर वृक्षारोपण कराया हैं बल्कि सड़क नालियों को दुरुस्त करने के साथ गांव की साफ सफाई व्यवस्था में नंबर वन बनाया है।  नलों के जरिए हर घर में पेयजल व्यवस्था मुहैया कराने के साथ-साथ ग्रामीणों के लिए सेल्फी प्वाइंट भी बनाए हैं। यही नहीं इस गांव हनुमत धाम भी चर्चा का केंद्र रहा है। अब आजादी के महोत्सव से पहले ही इस गांव के ग्राम प्रधान अनिल गुप्ता ने अनोखी मुहिम शुरू करते हुए सभी गांव के नलों में भारतीय झंडे के रंगों में से भरने के साथ-साथ गांव के बिजली के खंभों में भी भारतीय झंडे से रंग पर नई मुहिम शुरू की है। इस मुहिम से इस गांव के यह नल आसपास इलाकों में चर्चा का केंद्र बने हुए हैं।

गांव के प्रधान  अनिल गुप्ता ने बताया कि उन्होंने अपने क्षेत्र में टीम वर्क के रूप में काम किया है | जहां तक तिरंगे के रंग में नल और बिजली के खंबे रंगने की बात है तो उसका मकसद है की हर किसी के मन में देशभक्ति की भावना जागृत होए  | वही ग्रामीणों का कहना है कि उनके गांव में साफ सफाई से लेकर सब कुछ व्यवस्था बेहतर है |

Related posts

इण्डियन ऑयल के पोर्टल को हैक कर लाखों का गबन करने वाला अभियुक्त गिरफ्तार ,

newsvoxindia

एक लाख के इनामी बदमाश 18 साल बाद एसटीएफ के हत्थे चढ़ा ,

newsvoxindia

 बरेली डीएम की पहल , स्मार्ट क्लास के माध्यम से सिखाया जायेगा आपदा प्रबंधन के तरीके 

newsvoxindia

Leave a Comment