News Vox India
यूपी टॉप न्यूज़राजनीति

अखिलेश को बनाया सुल्तान , आसिम को भी राजा बना दो : आजम खान  

रामपुर लोकसभा उपचुनाव :  मैं आखिरी सांस तक जनता की भलाई के लिए सोचता और लड़ता रहूँगा : आजम खान ,

मुजस्सिम खान ,

रामपुर में समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खान पार्टी कार्यालय पर पहुंच कर समर्थकों से रूबरू हुए उनके साथ उपचुनाव में लोकसभा प्रत्याशी बनाए गए आसिम राजा भी मौजूद थे आजम खान ने अपने चिर परिचित अंदाज में बोलते हुए जहां जेल से रिहा होकर 1 दिन के लिए विधानसभा मैं अपनी मौजूदगी का जिक्र किया तो वही उन्होंने अखिलेश यादव के चुनाव में उनको सुल्तान बनाए जाने का जिक्र करते हुए पार्टी प्रत्याशी आसिम राजा को राजा बनाने का आह्वान भी कुछ अपने ही अंदाज में किया है आजम खान इतने पर भी नहीं रुके उन्होंने सपा सरकार के कार्यकाल में थानों एवं तहसीलों की कार्यशैली की तुलना वर्तमान समय  में थाने एवं तहसीलों के कार्यों से कर डाली उनका सीधा इशारा था कि वर्तमान समय में थानों एवं तहसीलों में भ्रष्टाचार खूब फल फूल रहा है। आजम खान के एक-एक शब्द को उनके समर्थकों ने बड़े ध्यान से सुना और उनकी हौसला अफजाई के लिए तालियां भी बजाई।

:आजम खान ने भाजपा मंत्रियों एवं विधायकों पर कुछ इस तरह कहा… इसलिए लाजिम है कि हम हम में अपने आप में एक ऐसा इंसान और एक ऐसा मुकम्मल इंसान तैयार करें जो आज के लिए नहीं आने वाली कई नस्लों के लिए इंतकाम बन जाए|  रामपुर ने हमेशा पैगाम दिया रामपुर ने हमेशा एक रास्ता दिखाया मैंने जब एक दिन यह कहा था रामपुर वालों कि एक दिन तुम्हारे रामपुर शहर को दुनिया के नक्शे पर ला दूंगा तो लोग मेरा मजाक उड़ाया करते थे मुझ पर हंसा करते थे आजम खान ने कहा मैं जानता था कि लोग मुझ पर हंसेंगे वो कहते हैं कि दीवाना पागल हो गया है लेकिन हम रामपुर को ना सिर्फ दुनिया के नक्शे पर ले आए हैं बल्कि पूरी दुनिया ये जानती है कि रामपुर के साथ बहुत जुल्म हुआ है। मैं विधानसभा गया हूं 1 दिन के लिए थोड़ी सी देर के लिए भारतीय जनता पार्टी के वजीरो और एमएलए के सर नहीं उठा रहे थे उन्हें मालूम था कि वह मुझसे आंख नहीं मिला सकेंगे और आंख नहीं मिला सके हमसे बस एक ही ज़ुल्म बाकी रह गया था बची हुई जान भी निकाल लेते मेरा हक कितना बनता है आपसे यह तो मैं नहीं जानता लेकिन आपका हक मुझ पर इतना बनता है कि मैं जिंदगी की आखरी सांस तक आपकी भलाई के लिए ना सिर्फ सोचता रहूंगा बल्कि लड़ता रहूंगा|

आजम खान विधानसभा चुनावों के नतीजों पर हैरानी जताते हुए कुछ इस तरह कहा… पूरा मुल्क हैरान है और हैरत जदा है कि उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी की सरकार क्यों नहीं आई यह बात समझ में ही नहीं आती कि क्यों नहीं बनी हम हिसाब लगाते हैं हमारा हिसाब हमारी गणित फेल खुद सरकार बनाने वाले हिसाब लगाते हैं तो उनकी गणित फेल जीतने वालों को अपनी जीत पर भरोसा नहीं और हारने वालों को अपनी हार का यकीन नहीं, ये क्या हुआ है ये तो ऊपर वाला ही जानता है लेकिन हमें उसके फैसलों के सामने सर झुका देना है यकीनन कुदरत कोई बड़ा फैसला लेने वाली है कभी जुल्म बर्दाश्त नहीं करता ऊपर वाला कभी जुल्म बर्दाश्त नहीं करता बुरे अंजाम हुए हैं जालिमों के।

आजम खान ने अपने ऊपर हुए दर्ज मुकदमों का कुछ इस तरह किया जिक्र… जिन्होंने हमें पहचानने में गलती की है यह उनकी गलती है हमारी गलती नहीं है उन्होंने अपना नुकसान किया है हमारा नहीं किया हम उनसे भी चाहते हैं कि वह एक ऐसे शख्स का साथ दें जो वाकिए दिल से बहुत मासूम है जिसके दामन पर कोई दाग नहीं जिसकी पेशनी बिल्कुल साफ है हमारा दामन तो लोगों ने इतना दागदार कर दिया कि हमें अपने दामन पर अफसोस होता है जिसका जो जी चाहता है हम पर इल्जाम लगाता है बकरी चोर है हम मुर्गी चोर हैं हम भैंस चोर हैं सिर्फ चोर नहीं है डकैत है हम पर चोरी की दफा नहीं है डकैती की दफा  है हमने शराब की दुकान लूटी है हमने और हमारी बीवी ने और हमारे बेटे ने हमारे दिल में तो इतने जख्म हैं दोस्तों किस जख्म के सिवा दिल में उसे जोड़ने की भी शायद कोई जगह बाकी नहीं है कि दिल कैसे दिल की शक्ल में मौजूद है यह भी मालूम नहीं कितने निशान है इस दिल में यह किसी को भी पता नहीं।

वही  आजम खान ने वर्तमान समय में हो रहे भ्रष्टाचार पर कुछ इस तरह निशाना साधते हुए कहा…. थानों में दलाली नहीं होती थी तहसील में पैसा नहीं लिया जाता था और यहां के अफसरों अपने साथियों से कहते थे कि जब पूछते थे कि कहां हो तो कहते थे रामपुर में है भाई इबादत में है वहां,आजम खान ने समर्थकों से सपा प्रत्याशी को कुछ इस तरह जिताने का आह्वान किया…. राजा, मैंने जब पहली बार जब अखिलेश जी पार्लियामेंट का चुनाव कन्नौज से लड़ रहे थे जब पहली बार पार्लियामेंट का चुनाव कन्नौज से अखिलेश साहब लड़ रहे थे तब मैंने नारा दिया था उनके घर का नाम है टीपू कि टीपू को सुल्तान बना दो और उन्हें सुल्तान बनाया गया था और आज मैं कहता हूं कि आसिम को राजा बना दो।,

Related posts

सूबे में  हरिशंकरी सप्ताह का आयोजन , 15 अगस्त को वन मंत्री कार्यक्रम में रहेंगे मौजूद ,

newsvoxindia

श्रीकांत त्यागी के समर्थन में BKU, कल नॉएडा में पंचायत, चिंता में पुलिस प्रशासन,

newsvoxindia

बीजेपी में शामिल नहीं हो रही कैप्टन अमरिंदर सिंह की पत्नी , दी यह प्रतिक्रिया ,

newsvoxindia

Leave a Comment