News Vox India
यूपी टॉप न्यूज़शहर

सड़क हादसे में भाई बहन सहित तीन की मौत, यह है पूरा मामला,

बरेली। भोजीपुरा थाना क्षेत्र में बीती रात सड़क हादसे में अज्ञात वाहन की चपेट में आने से भाई -बहन  सहित तीन लोगों की मौत हो गई।रुद्रपुर की एक फैक्ट्री में काम करने वाले शिवानी (20) और उसका भाई अमन (15) निवासी कुंआटांडा धमनी भोजीपुरा , राजीव कुमार पुत्र सत्यप्रकाश निवासी जमुनिया जागीर थाना शेरगढ़ के साथ एक बाइक से बरेली की ओर आ रहे थे , जैसे ही उनकी बाइक भोजीपुरा के जेपीएम कॉलेज के पास पहुंची तो पीछे से एक अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी और मौके से फरार हो गया ।

Advertisement

 

 

घटना की जानकारी होने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।खबर लिखे जाने तक युवती के परिवार से केवल उनका चचेरा भाई पहुंचा था , हालांकि शिवानी के भाई ने घटना के बारे अधिक जानकारी नहीं होने की बात कही।

मृतक राजीव के पिता सत्यप्रकाश ने बताया कि राजीव कुमार उनका छोटा बेटा था । उसने बीकॉम तक पढ़ाई की थी। वह बाइक द्वारा अपने पड़ोस के गांव के रहने वाली शिवानी और उसके भाई के साथ आ रहा था । इसी दौरान किसी अज्ञात वाहन ने बाइक को रौंद दिया । इस घटना में तीनों की मौत हो गई। पुलिस ने मामले की सुबह दी इसके बाद वह अपने रिश्तेदारों के साथ पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे है।

भोजीपुरा पुलिस ने बताया कि घटना के शिकार तीनों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना के संबंध में कार्रवाई जारी है।

 

Related posts

जिला जेल की मोर्चरी में  तीन दिन से रखा है कैदी का शव ,

newsvoxindia

ब्रहमपुरी में आयोजित रामलीला मंचन की देखे यह फोटो,

newsvoxindia

सफेद वस्त्र पहनकर करें भोलेनाथ की पूजा, मिटेंगे संकट, जानिए क्या कहते हैं सितारे,

newsvoxindia

Leave a Comment