सपा ने नीरज( कुशवाह ) मौर्य को आंवला से बनाया अपना प्रत्याशी,
बरेली। आंवला मौर्य राजनीति पुराने खिलाड़ी है। वह शाहजहांपुर के जलालाबाद से दो बार विधायक भी रहे है साथ ही स्वामी प्रसाद के बेहद करीबी माने जाते है। वह 2017 में भाजपा में भी रह चुके है। वर्तमान में वह बरेली के पीलीभीत बाईपास पर रहते है। नीरज मौर्य के पास राजनीति का अच्छा अनुभव है। वह विकास की दौड़ से दूर आंवला के वोटरों को भाजपा के उम्मीदवार पर चोट करते हुए नजर आएंगे। हालांकि इस क्षेत्र में भाजपा सरकार के कार्यकाल में ऐसा कोई प्रोजेक्ट नहीं आया जिसे भाजपा उम्मीदवार अपनी उपलब्धि बता सकें।
सपा स्वामी को नहीं देना चाहती है तोड़फोड़ का मौका
स्वामी प्रसाद इन दिनों बागी के मूड में है। वह सपा को किसी तरह का नुकसान नहीं पहुंचा सके उसके लिए सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने पुख्ता इंतजाम किया है।उन्होंने बदायूं से शिवपाल यादव को उतारा है तो बरेली से प्रवीण सिंह ऐरन को उतारा है। कहा यह भी जा रहा है कि स्वामी सपा को बरेली मंडल में कोई नुकसान नहीं पहुंचा सके तो उसके लिए सजातीय प्रत्याशी को आंवला सीट से उतारा है। वह नीरज मौर्य को बाहरी कैंडिडेट के तौर पर विपक्षी चुनावी निशाना साध नहीं सकेंगे, क्योंकि नीरज मौर्य वर्तमान में बरेली में रहते है वही दूसरी ओर आंवला लोकसभा उनके ग्रह जनपद की सीमाओं को भी छूता है।