News Vox India
शहर

 सपा यूथ बिग्रेड के राष्ट्रीय सचिव समेत डेढ दर्जन लोग देवरनियां थाने मे रहे नजरबन्द

देवरनियां। बरेली लोकसभा के लिए मंगलवार को मतदान हुआ।‌ निष्पक्ष और शांतिपूर्ण चुनाव कराने के लिए मुस्तैद पुलिस-प्रशासन ने कडे कदम‌ उठाए। कस्बा देवरनियां निवासी समाजवादी यूथ बिग्रेड के राष्ट्रीय सचिव मोहसिन उद्धीन समेत भाकियू नेता चेयरमैन प्रत्याशी रहे मुस्तफा खां उर्फ लल्ला, जाबेद वारसी, हिस्ट्री शिटर मुन्ना अन्डेवाला समेत डेढ दर्जन लोगों को सीओ के निर्देश पर देवरनियां पुलिस ने सोमवार रात से ही थाने मे नजरबन्द रखा।

Advertisement

 

 

 

इन्हें मंगलवार मतदान खत्म होने से एक घंटा पूर्व पांच बजे छोडा गया। इंस्पेक्टर देवेंद्र सिंह धामा के अनुसार इनसे चुनाव मे गडबडी की आशंका थी,जिसपर इन्हे नजरबन्द रखा गया। पांच बजे नजरबन्द रहे लोगों ने अपने-अपने मतदान केन्द्रों पर जाकर वोट डाला।

 

 

सोमवार देवरनियां थाने मे हुई मीटिंग मे सीओ ने गडबडी न करने की ताकिद की थी, लेकिन सोमवार की रात पुलिस को नजरबन्द हुए लोगों से गडबडी की सूचना मिली,जिसपर पुलिस ने यह कार्रवाई की।

Related posts

गांजा और चरस के साथ महिला तस्कर सहित दो गिरफ्तार 

newsvoxindia

माधवी सक्सेना को शोध प्रमुख की मिली जिम्मेदारी , बधाई देने वालों का लगा तांता 

newsvoxindia

 डेलापीर मंडी में सब्जियों  के थोक के यह है  भाव , देखें  यह सूची ,

newsvoxindia

Leave a Comment