बहेडी । पीलीभीत बहेड़ी सांसद वरुण गाँधी ने अपने संसदीय क्षेत्र का दौरा कर लोगों की समस्याएं सुनी। इस दौरान सांसद ने कहा कि उन्होंने हमेशा राष्ट्रहित के लिये आवाज़ उठाई है और आगे भी राष्ट्र के हित के लिये आवाज़ उठाते रहेंगे। उनके परिवार ने देश के लिये अपना खून दिया है और मेरा सपना है कि देश मजबूत बने। वह एक ईमानदार नेता है और उनका दुश्मन भी उनके ऊपर एक रुपये के भ्रष्टाचार का आरोप नही लगा सकता।मंगवार को अपने संसदीय क्षेत्र के बहेडी विधान सभा के दौरे पर पहुँचे पीलीभीत बहेड़ी सांसद वरुण गाँधी ने बहेड़ी के गाँव अकबराबाद, बिहारीपुर, कुलुआडांडा, रम्पुरा, मितापुर, ऐठपुरा, जसाईनागर, खगाईनागर, देवीनवादा, संतोष गौटिया, वहापुर, पिदारी आशोक, नदेली, भूडिया कालोनी, सिली कालोनी, फरदिया मनकरा, सिलीजागीर, उतरसिया महोलिया आदि गांव का दौरा कर जनसंवाद किया।
इस मौके पर उन्होंने कहा कि उन्होंने हमेशा लोगो के हित मे आवाज उठाई है और कभी किसी की आलोचना नहीं की है। वह अपने राष्ट्र की मजबूती के लिये हमेशा आवाज उठाते रहेंगे। इस मौके पर सरदार जैल सिह, अतर सिह, ढाकन लाल गंगवार, ओमकार गंगवार, प्यारे लाल सागर, स्मिथ जौहारी, सूरज शुक्ला, गुरविन्दर सिह, मान सिह, नहीम, मंगलसेन, छेदालाल, जावेद, हसीब, रोहित शर्मा, झाझन, प्यारे, चेतराम गंगवार, गौरव त्यागी, शरीफ अहमद, राजेन्द्र प्रधान, मुकेश गंगवार, हीरा सिह प्रधान देव कुर्मी आदि मौजूद रहे।