बरेली : जाको राखे साइयां मार सके न कोय, बाल न बांका करि सके जो जग बैरी होय यह कहावत बुधवार को चरितार्थ बीते बुद्धवार को सही साबित हुई ।दरसल हुआ यह बिथरी थाना क्षेत्र के नवदिया झादा चौराहे पर एक बेकाबू ट्रक ने एक कार सहित कई छोटे वाहनों को रौंद दिया । गनीमत यह रही इस हादसे में किसी की जान नहीं गई। अब इस घटना का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।
स्थानीय मीडिया के मुताबिक बाईपास के घोषित ब्लैक स्पॉट पर तेज रफ्तार ट्रक ने पहले कार को टक्कर मारी। फ़िर दो बाइकों को चपेट में ले लिया। जिससे बाइक और बड़ा हादसा होने से टल गया। यह हादसा चौराहे पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। हादसे की फुटेज देखकर लोग हैरान रह गए।
बताया जा रहा है कि पीलीभीत के बीसलपुर में कार्यरत विद्युत निगम के जेई जितेंद्र कुमार गुरुवार शाम करीब छह बजे कार से बरेली आ रहे थे। जैसे ही वह कार द्वारा बड़ा बाईपास का नवदिया झादा चौराहे पार कर रहे थे। इसी दौरान शाहजहांपुर की तरफ से आया ट्रक अनियंत्रित हो गया। ट्रक ने जेई की कार को चपेट में लेते हुए डिवाइडर पर चढ़ गया। सड़क पर खड़े बाइक सवार भी ट्रक की चपेट में आ गए। हादसा होता देख मौके पर चीख-पुकार मच गई। आसपास के लोग जुट गए। गनीमत रही कि किसी को ज्यादा चोट नहीं आई। मौके पर पहुंची पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लिया है। वही 26 जुलाई को तेज रफ्तार ट्रक ने एक कार, दो बाइक और स्कूटी को टक्कर मार दी थी। इस हादसे में एक युवक की मौत हो गई थी।