शाही अंदाज में दिखे आंवला सांसद,
बरेली। बरेली के आंवला सीट से सांसद धर्मेंद्र कश्यप ने अपने गांव कांधरपुर में होली मिलन समारोह आयोजित किया । होली कार्यक्रम के दौरान सांसद धर्मेंद्र कश्यप घोड़े पर सवार होकर समर्थकों के बीच शाही अंदाज में दिखाई दिए।होली मिलन समारोह में शामिल होने आये हजारों समर्थकों को भी खाना खिलाया गया।
कार्यक्रम में पशुधन मंत्री धर्मपाल भी पहुंचे उन्होंने सांसद धर्मेंद्र कश्यप सहित सभी क्षेत्र वासियों को होली की शुभकामनाएं दी। इस मौके पर सांसद धर्मेंद्र कश्यप ने कहा कि होली मेल मिलाप के साथ भाई चारे का त्योहार है।इस बार देश मे हुई होली ऐतिहासिक होली हुई है समाज मे कहीं बैर नहीं हुआ ।कार्यक्रम में विधायक महेश गुप्ता, बहोरन लाल मौर्य, धर्मेंद्र शाक्य, राकेश कश्यप,मीडिया प्रभारी राहुल कश्यप मौजूद रहे।
देखिये यह वीडियो,