News Vox India
यूपी टॉप न्यूज़शहरस्पेशल स्टोरी

एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स के एसपी एमपी सिंह का ने बरेली दौरा किया , दिए जरूरी निर्देश,

बरेली । एंटी नारकोटिक टास्क फोर्स द्वारा जिले भर में चलाए जा रहे अभियान के तहत कार्रवाई की गई हैं। अभियान और खास बनाने के लिए लखनऊ मुख्यालय से बरेली पहुंचे एंटी नारकोटिक्स टीम के एसपी एमपी सिंह ने विभाग का निरीक्षण कर नारकोटिक्स टास्क फ़ोर्स यूनिट कार्यप्रणाली की भी सराहना की।एंटी नारकोटिक्स टास्क फ़ोर्स के एसपी एमपी सिंह ने बताया कि नारकोटिक्स टास्क फोर्स यूनिट के स्टाफ के सभी जवानों से बात की गई है। साथ ही उनको निर्देश दिया गया है कि समाज के सभी वर्गों से सूचनाओं कों संलग्न करें जिसको लेकर जवानों को टिप्स भी दिए गए जिससे अभियान को धार दी जा सकें।

Advertisement

 

 

 

एमपी सिंह ने कहा कि मादक पदार्थों को लेकर बरेली यूनिट की कार्रवाई संतोषजनक है। बरेली में 2 किलो 650 ग्राम स्मैक बरामद की गई जिसकी कीमत 3 करोड़ 14 लाख रुपए। अफीम 32 किलो 170 ग्राम जिसकी क़ीमत 6 करोड़ 16लाख रुपए की बरामद की गई। गांजा 220 किलोग्राम बरामद हुआ जिसकी कीमत 50 लाख रुपए आंकी गई। जिसमें डोडा की भी बरामदगी हुई। जिसकी क़ीमत 45 लाख रुपए पाई गई।एंटी नारकोटिक्स टीम ने कुल मादक पदार्थ 555.32 किलोग्राम की बरामदगी की जिसमें यूनिट ने 10 करोड़ 25 लाख रुपए की क़ीमत के मादक पदार्थों की बरामदगी की। बरेली यूनिट ने मादक पदार्थों में तकरीबन 35 लोग गिरफ्तार किये जिसमें 16 अभियोग भी पंजीकृत किए गए।

 

 

 

Related posts

बाइक सवार खड़े ट्रक में घुसा , मौके पर मौत 

newsvoxindia

 सर्विलांस टीम ने 21 लाख कीमत के खोये हुए ब्रांडेड कंपनियों के मोबाइल किए बरामद ,

newsvoxindia

विधुत विभाग के एक्सईएन कार्यालय पर चला अदालत का कानूनी चाबुक, कार्यालय हुआ सील , 

newsvoxindia

Leave a Comment