पत्नी की हत्या कर फरार चल रहे पति समेत परिवार के 12 लोगो पर मुकदमा दर्ज

SHARE:

बरेली। 22 साल की एक विवाहिता की फरसे से काट कर हत्या कर दी गई। पुलिस का शक उसके पति पर गया। पति मौके से फरार है। वही सूचना में पहुंचे परिजनों ने जब महिला का शव कमरे में पड़ा देखा तो उन्होंने पुलिस को सूचना दी।मामला थाना नवाबगंज क्षेत्र के जयनगर गांव में एक विवाहिता की बेरहमी से हत्या की गई।
जानकारी के अनुसार बहेड़ी क्षेत्र के रिछा निवासी जफर अली ने अपनी 22 वर्षीय बेटी फराह की शादी दो साल पहले नवाबगंज के जयनगर के रहने वाले मकसद अली से की थी। आरोप है कि मकसद शादी के बाद से ही अपनी पत्नी को कम दहेज के लिए ताने देता था और प्रताडि़त करता रहता था। परिजनों का आरोप है पति-पत्नी में अक्सर झगड़ा होता रहता था।
बुधवार की दोपहर को भी दोनों के बीच विवाद हुआ था लेकिन शाम को घर में सन्नाटा पसरा था। पड़ोस के लोगों ने उत्सुकता वश सन्नाटे की वजह जानने के लिए फराह का हाल जानने की कोशिश की तो उन्हें बेड पर फराह का शव मिला। पास में ही खून से सना फरसा भी मिला। फराह की हत्या की सूचना पर उसके परिजन मौके पर पहुंचे और पुलिस इंस्पेक्टर राजकुमार शर्मा भी पुलिस टीम के साथ जांच के लिए पहुंचे।
पुलिस ने मौके पर पहुंचने के बाद किसी को भी घर के भीतर नहीं जाने दिया। हालांकि, बताया जाता है कि घर में टूटी चूड़ियां पड़ी थीं। चप्पल दरवाजे पर थी और दीवारों पर भी खून लगा था। बिस्तर खून से सना हुआ था।
घर के हालात देख कर अंदाजा लगाया जा रहा है कि फराह अपनी जान बचाने के लिए काफी जूझी और भागने के लिए पूरे घर में दौड़ी। जब वह पस्त होकर बिस्तर पर गिरी तो उसकी बेरहमी से हत्या कर दी गई। फराह का पति मकसूद अली फरार है। वह चारपाई बेचने का काम करता था और अब उसका फोन स्विच ऑफ जा रहा है। दोनों की कोई संतान नहीं थी।मकसद अली के पत्नी फराह के साथ खराब रिश्ते और परिजनों की तरफ से दहेज हत्या का आरोप लगाए जाने से पुलिस इस मामले की गहराई से छानबीन कर रही है।
परिजनों की मानें तो मकसूद ने फराह से दहेज में दो लाख रुपये और बुलट बाइक की मांग की थी और इसके लिए उसे मारता-पीटता था।शुक्रवार को विवाहिता के परिजनों ने नवाबगंज कोतवाली पहुंचकर विवाहिता के पति और उसके परिवार वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है साथ ही सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग की है।
newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!