News Vox India
शहर

बार काउन्सिल ऑफ उ0प्र0 की अनुशासन समिति में सदस्य नामित

बरेली ।वरिष्ठ अधिवक्ता यशेन्द्र सिंह को बार काउंसिल आफ उत्तर प्रदेश की अनुशासन समिति में नामित सदस्य बनाए जाने के उपलक्ष्य में बी,ब्लाक बड़ा वकालतखाना जिला न्यायालय बरेली परिसर में अधिवक्ताओं ने नामित सदस्य यशेन्द्र सिंह को बुकें भेंट कर व फूल मालायें पहनाकर स्वागत किया।

Advertisement

 

 

इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में प्रदीप कुमार सिंह एड सदस्य/सह अध्यक्ष, बार कौंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश एवं बरेली बार एसोसियेशन के अध्यक्ष मनोज हरित एड उपस्थिति रहे मुख्य अतिथि प्रदीप कुमार सिंह ने अधिवक्ताओं के हितों के सम्बन्ध में विचार रखे व अधिवक्ताओं के हितों के लिए बार कौंसिल द्वारा चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं के बारे में सभी अधिवक्ताओं को अवगत कराया और उन्हे जरूरी फार्म उपलब्ध कराए।

 

 

 

स्वागत करने वालों में एडवोकेट नन्दन सिंह,जगदीश राठौर, जुबैर अहमद, धर्मेन्द्र तोमर, आलोक प्रधान, सचिन सिंह, पुरूषोत्तम पटेल, नवीन सिंह, संजय अग्रवाल, संजय भदौरिया, मुनीश गंगवार,संजीव सिंह, शोभारानी गंगवार, अवधेश सिंह, अधिवक्ता परिषद के जिलाध्यक्ष अनुज कान्त सक्सेना, अरविन्द सिंह गौऱ, ओमपाल सिंह, सत्यभान सिंह, प्रताप सिंह, नीरज प्रकाश, उमेश पाल, नीरेन्द्र कुमार, तेजपाल, सौरभ यादव, राम किशोर मौर्य, कुवेन्द्र सिंह, आरती गिरी, शुभम सिंह, विजेन्द्र गिरी गोस्वामी, व व्यापारी नेता जितेन्द्र मोहन गुप्ता व राजकुमार गुप्ता सहित काफी संख्या में अधिवक्ता उपस्थित रहे कार्यक्रम का संचालन धारा सिंह एडवोकेट एवं जय प्रकाश एडवोकेट द्वारा किया गया।

 

 

 

कार्यक्रम के अन्त में नामित सदस्य यशेन्द्र सिंह ने कार्यक्रम में पधारने पर सभी अधिवक्ता साथियों का आभार व्यक्त किया व अधिवक्ता हितों के प्रति अपनी प्रतिवंधिता को दोहराया और अधिवक्ताओं की समस्याओं के निराकरण के लिए यथा सम्भव सहयोग का वायदा किया और आयुष्मान योजना में पूरे देश के अधिवक्ताओं को शामिल करने की अपनी मांग को दोहराया और सभी अधिवक्ताओं से इस मिशन में शामिल होने का आह्वान किया।

Related posts

अर्धनग्न होकर निकले किसान…मुख्यमंत्री से की किसान नेताओं की रिहाई की मांग

newsvoxindia

जानिए आज का पंचांग , यह समय नए काम के लिए हो सकता है शुभ ,

newsvoxindia

कार सवार टोल बैगर दिए भागे , पुलिस से मामले की।शिकायत

newsvoxindia

Leave a Comment