News Vox India
यूपी टॉप न्यूज़राजनीतिशहरस्पेशल स्टोरी

IGRS में बरेली जोन का दबदवा , मिला यूपी में प्रथम स्थान,

बरेली ।।  आईजीआरएस के मामले में  बरेली जोन का यूपी में नवम्बर माह  में दबदवा रहा है। शासन स्तर से बरेली को बेहतर काम करने के लिये प्रथम स्थान प्राप्त किया है।डॉ0 राकेश सिंह, पुलिस महानिरीक्षक, बरेली परिक्षेत्र, बरेली के निर्देशन में शासन द्वारा संचालित जनसुनवाई समाधान प्रणाली (IGRS) के माध्यम से प्राप्त जन शिकायतों के गुणवत्तापूर्ण एवं समयबद्ध निस्तारण पर शासन द्वारा *माह नवम्बर – 2023* में बरेली परिक्षेत्र ने उत्तर प्रदेश में *’प्रथम स्थान’* प्राप्त किया तथा परिक्षेत्र के जनपद बदायूँ ,पीलीभीत, शाहजहाँपुर के द्वारा भी प्रदेश मे प्रथम स्थान प्राप्त किया गया है ।

Advertisement

 

 

 

 

परिक्षेत्रीय जनपदो मे कुल 91 थानो मे से 86 थाने जनपद बरेली के थाना सुभाषनगर, किला, शीशगढ़, बिथरी चैनपुर, आंवला, शाही, क्योलड़िया, सिरौली, हाफिजगंज, विशारतगंज, इज्जतनगर, मीरगंज, अलीगंज, कैंट, नवाबगंज, फतेहगंज पूर्वी, बहेड़ी, फतेहगंज पश्चिमी, शेरगढ़, प्रेमनगर, महिला थाना, भोजीपुरा, देवरनियाँ, बारादरी, भमौरा, सीबीगंज, विशारतगंज जनपद बदायूं के थाना बिनवार, उसहैत, वजीरगंज, जरीफनगर, कादर चौक, मुजरिया, फैजगंज बेहटा, उघैती, अलापुर, सहसवान, इस्लामनगर, महिला थाना, हज़रतपुर, कोतवाली, मूसाझाग, बिसौली, बिल्सी, दातागंज, कुँवरगाँव, सिविल लाइंस जनपद पीलीभीत के थाना घुंघचाई, बरखेड़ा, दियूरियाकलां, सुनगढ़ी, कोतवाली, गजरौला, सेहरामऊ उत्तरी, बीसलपुर, जहानाबाद, माधौटांडा, महिला थाना, करेली, बिलसंडा, हज़ारा, अमरिया, पूरनपुर, न्यूरिया जनपद शाहजहाँपुर के थाना अल्लाहगंज, गढ़िया रंगीन, जैतीपुर, जलालाबाद, कोतवाली, महिला थाना, मिर्जापुर, परौर, रामचन्द्र मिशन, सदर बाजार, सेहरामऊ दक्षिणी, सिंधौली, मदनापुर, कलान, पुवायाँ, कटरा, निगोही, खुदागंज, रोजा, काँट, तिलहर, खुटार के द्वारा भी आईजीआरएस की मासिक रैंकिंग मे संयुक्त रुप से प्रथम स्थान प्राप्त किया गया।

 

 

परिक्षेत्रीय जनपदों के जिन थानों का आईजीआरएस के जन शिकायतों के निस्तारण में प्रदर्शन संतोषजनक नही रहा है उनके कार्यो की समीक्षा की जायेगी।

Related posts

डंपर ने बाइक सवार युवकों को कुचला एक की मौत एक गंभीर रूप से घायल

newsvoxindia

स्पेशल : ए वतन तेरे लिए का संस्कृत संस्करण आज होगा लांच,

newsvoxindia

जानिए आज का पंचांग क्या कहता है , कौन सा समय आपके के लिए हो सकता है शुभ ,

newsvoxindia

Leave a Comment