बरेली : फतेहगंज पश्चिमी के रुकमपुर में यात्री शेड के पास आज सुबह एक सड़क हादसा हो गया , सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई। युवक तेजरफ्तार से दिल्ली की ओर जा रहा था अचानक वह हाइवे पर खड़े ट्रक में घुस गया जिसके चलते युवक की मौके पर मौत हो गई। स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना फतेहगंज पुलिस को दी , मौके पर पहुंची पुलिस ने शव की शिनाख्त की तो मिले आधार कार्ड से पता चला मृतक काम नाम अनिल कुमार निवासी सैदपुर पचौनी थाना फ़रदीपुर है।

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम भेज दिया साथ ही मृतक के परिजनों को मामले की सूचना दे दी। फतेहगंज पुलिस ने बताया कि सड़क हादसे में एक युवक की मौत हुई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।