News Vox India
नेशनलयूपी टॉप न्यूज़राजनीति

मौलाना  तौकीर रज़ा ने लालकृष्ण आडवाणी के भारत रत्न देने पर जताया एतराज

बरेली : आईएमसी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना तौकीर रजा ने  लालकृष्ण आडवाणी को भारत रत्न सम्मान के बहाने केंद्र सरकार पर निशाना साधा है।  मौलाना तौकीर रज़ा ने कहा कि लालकृष्ण आडवाणी ने  रथ यात्रा  देश की तरक्की ,  देश की खुशहाली ,देश में अमन चेन और भाईचारा कायम रखने के लिए रथ यात्रा निकाली थी तो वह बाकिये में भारत रत्न के हक़दार हैं।  हुकूमत ऐसे शख्स को भारत रत्न से नवाज रही है  जिसने देश को बांटने का काम किया और नफ़रत फैलाई यह तो भारत रत्न का घोर अपमान है। इसका मतलब यह कि नफरतों को पसंद किया जा रहा है। और मोहब्बतों को न पसंद किया जा रहा है।
Advertisement
मौलाना ने ओवैसी पर  दिए गए बयान पर मौलाना तौकीर रज़ा ने  कहा मुसलमान डरा हुआ नहीं है। बल्कि वह मुसलमान जरूर डरा हैं जो अल्लहा सें नहीं डर रहा है।मुसलमान के डरने का कोई सवाल नहीं है मुसलमान अब ऐतियात कर रहा है। उन्होंने  यह भी कहा कि  मुसलमान नहीं चाहता है तो उसके देश में फिरका परस्ती का माहौल पैदा हो। मुसलमान बुज़दिल नहीं बल्कि देश प्रेम की वजह से मुसलमान सब्र कर रहा है। उन्होंने यह भी  कहा  कि विश्व हिंदू परिषद और बजरंग जैसे संगठन के चाहते हैं कि देश में दंगे फसाद का माहौल पैदा हो जाए लेकिन सिर्फ मुसलमान के सब्र की वजह से खानाजंगी नहीं हुई हैं।

Related posts

भाजपा प्रत्याशी आकाश सक्सेना ने कराया नामांकन

newsvoxindia

इश्क से बेहतर चाय है : इस स्लोगन से चाय के पीने वालों की बड़ी संख्या, जानिए कौन है इस चाय के दुकान के मालिक

newsvoxindia

बरेली में शहीदों के नाम लगी महफ़िल , शायरों ने पढ़े एक से बढ़कर एक कलाम ,

newsvoxindia

Leave a Comment