News Vox India
शहर

नवागत वीसी  बोले अवैध निर्माण बदार्श्त नहीं ,चलेगी जेसीबी 

बरेली :  नवागत बीडीए उपाध्यक्ष मनिकंदन ए बरेली में अपना पद ग्रहण करने के बाद मीडिया के सामने अपनी प्राथमिकता गिनाई। इस मौके पर  बीडीए उपाध्यक्ष मनिकंदन ए ने कहा कि शहर में  अवैध कॉलोनी है बसाई गई है उन पर जेसीबी चलेगी। भू माफियाओं को बख्शा नहीं जाएगा उन पर कठोर से कठोर कार्रवाई कर गैंगस्टर लगेगी।शनिवार को बीडीए उपाध्यक्ष मनिकंदन ए नें प्रेस वार्ता करते हुए कहा कि नाथ कॉरिडोर का कार्य तेज़ी सें चल रहा जिसके बाद लोग बरेली को नाथ नगरी के नाम सें जानेंगे। उन्होंने कहा नॉर्थ कॉरिडोर शासन की भी पहली प्राथमिकता है।

Advertisement

 

 

बीडीए लगातार नॉर्थ कॉरिडोर पर निगाह बनाए हुए हैं। बीडीए की भी पहली प्राथमिकता नॉर्थ कॉरिडोर है। उसके अलावा ग्रेटर बरेली को लेकर भी कार्य में रफ्तार पकड़ी जाएगी। शासन की ओर से जो किश्त मिलनी थी वह मंजूर हो चुकी है। उसके अलावा जो भी बरेली वासियो की ज़रूरतें हैं उनको समझ कर बीडीए बरेली के विकास के लिए आगे बढ़ेगा। बीडीए उपाध्यक्ष मनिकंदन ए नें कहा जो भी बीडीए की जमीन पर कब्जे किए जा रहे हैं। ऐसे भूमाफियाओं के खिलाफ जेसीबी चलाई जाएगी उन पर गैंगस्टर लगाकर कठोर से कठोर कार्रवाई की जाएगी। नियमों के मुताबिक काम करवाए जाएंगे। मकानों के नक्शा आदि का आवंटन भी पूरी तरह नियमों के मुताबिक होगा। अवैध निर्माण होने नहीं दिया जाएगा।

Related posts

अल्पसंख्यक सभा के प्रदेशाध्यक्ष शकील नदवी का सपाइयों  स्वागत 

newsvoxindia

सोने के साथ चांदी की चमक भी कायम ,यह है आज के भाव 

newsvoxindia

आज शनिदेव की पूजा खोलेगी सफलता के द्वार ,जानिए क्या कहते हैं सितारे,

newsvoxindia

Leave a Comment