News Vox India
यूपी टॉप न्यूज़राजनीतिशहर

मानसून सत्र : स्वास्थ्य सेवाओं के मुद्दे पर अखिलेश ने योगी सरकार को खींचा कटघरे में

उत्तर प्रदेश विधानसभा के मानसून सत्र के दूसरे दिन आज सदन की कार्रवाई जैसे ही शुरू हुई समाजवादी पार्टी के विधायकों ने हंगामा शुरू कर दिया।  हालांकि थोड़ी देर बाद  सरकार और विपक्ष के बीच सवाल जवाब का दौर शुरू हो गया।  नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव ने प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाओं के मुद्दे को लेकर सरकार को घेरना शुरू कर दिया।  उन्होने कहा की अगर सरकार के पास स्वास्थ्य सेवा के लिए बजट नहीं है तो इस बात को मुख्यमंत्री को स्वीकार कर लेना चाहिए। उन्होंने कहा की सरकार सभी स्वास्थ्य सेवाओं को प्राइवेट हाथों में सौप देना चाहती है इस प्रकार से इलाज़ आम आदमी की पहुंच से दूर हो जाएगा। अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए उन्होंने सपा सरकार के दौरान स्वास्थ्य सेवाओं के  क्षेत्र में किए गए कार्यों का भी उल्लेख किया।

Advertisement

 

 

 

उनका कहना था की सरकार कहती है की स्टाफ नहीं  है,अगर स्टाफ नहीं है तो उसकी भर्ती करो।  आगे उन्होंने कहा की सरकार एक तरफ तो जनता को मुफ्त इलाज़ देने का दावा करती है वहीँ दूसरी तरफ हर तरह की जांचे प्राइवेट हाथों में सौप दे रही है। बात एम आर आई की हो या फिर सिटी स्कैन की हर चीज़ का पैसा वसूला जा रहा है। केंद्र सरकार को निशाने पर लेते हुए उन्होंने कहा की ऐसा कहा जाता है की दिल्ली वाले मदद नहीं करते। दिल्ली वालों को ये नहीं भूलना चाहिए की दिल्ली की सरकार यूपी से ही बनती है। इससे पहले आज सदन की कार्रवाही शुरू होते ही सपा विधायकों ने नारेबाजी शुरू कर दी थी। हालांकि, हंगामे के कुछ देर बाद कार्यवाही शुरू हो गई।

Related posts

महिला ने मासूम बच्चे के साथ ट्रेन के आगे कूद कर की खुद खुशी, घटना से मचा हड़कंप,

newsvoxindia

जुमे की नमाज  में मुल्क व आवाम की सलामती के लिये हुई ख़ुसूसी दुआ

newsvoxindia

बाबर क्या बन पाएंगे इमरान खान , 30 साल बाद इंग्लैण्ड को हराकर पाक जीतेगा टी20 विश्व कप !

newsvoxindia

Leave a Comment