News Vox India
खेलनेशनलशहर

बाबर क्या बन पाएंगे इमरान खान , 30 साल बाद इंग्लैण्ड को हराकर पाक जीतेगा टी20 विश्व कप !

टी-20  विश्वकप में पाक और इंग्लैंड का होगा मुकाबला ,


बाबर आजम की अगुवाई में पाकिस्तान की क्रिकेट टीम के टी20 विश्व कप फाइनल में पहुंचने के साथ ही लगभग उसी तरह का मंच तैयार हो गया है जैसा कि तीस साल पहले करिश्माई कप्तान इमरान खान की अगुवाई वाली टीम के साथ यहां हुआ था। बाबर अपने देश को पहला वैश्विक खिताब दिलाने वाले इमरान की बराबरी करने से एक कदम दूर है। इमरान ने 39 साल की उम्र में 1992 में अपने नेतृत्व कौशल से ग्रहम गूच की अगुवाई वाली बेहद मजबूत इंग्लैंड की टीम को मेलबर्न के इसी मैदान में शिकस्त देकर पाकिस्तान को वनडे विश्व कप का चैंपियन बनाया था।

 

 

इमरान जैसा कमाल कर पाएंगे बाबर

ऑक्सफोर्ड में पढ़ाई करने वाले इमरान का रुतबा और रवैया बाबर से काफी अलग था लेकिन बाबर अपने देश के सबसे बड़े खेल नायकों में एक की बराबरी करने के करीब है। इमरान उस टीम के हर खिलाड़ी के लिए ‘कप्तान’ थे और टीम को उनके हर फैसले को मानती थी। बाबर का रूतबा एक सहयोगी या भाई की तरह है, जो एक मुश्किल में फंसे खिलाड़ियों का भी हौसला बढ़ता है। इमरान 25 मार्च 1992 को जब गूच के साथ टॉस के लिए मैदान पर गए तो उन्होंने सफेद गोल गले की टी-शर्ट पहनी हुई थी, जिस पर एक कोने पर बाघ की तस्वीर थी। उस विश्व कप में भी पाकिस्तान टीम टूर्नामेंट से लगभग बाहर हो गई थी लेकिन किस्मत और फिर शानदार खेल के दम पर फाइनल तक पहुंची। ग्रुप चरण में लगातार तीन मैच हारने के बाद चौथे मैच में टीम 74 रनों पर ऑलआउट हो गई थी।

Related posts

बरेली में मनाया गया  उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस  , जिले के आलाधिकारी एवं जनप्रतिनिधि रहे मौजूद 

newsvoxindia

Rampur News :हाई कोर्ट के आदेश के बाद प्रशासन ने शुरू की शत्रु संपत्ति को कब्जे में लेने की प्रक्रिया,

newsvoxindia

मौलाना शहाबुद्दीन ने कतर कोर्ट के फैसले पर जताई चिंता ,

newsvoxindia

Leave a Comment