News Vox India
बाजारयूपी टॉप न्यूज़शहर

बरेली के बाजार में 11 हजार रूपए का पटाखे के साथ पानी से जलने वाले दीयों की धूम ,

 

 

 

 

 

बरेली में दिवाली की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। दीपावली पर उपहार के साथ पटाखों का भी एक अपना अलग क्रेज रहता है। खास तरह के चांदी के पटाखे बाजार में धूम मचा रहे हैं।पटाखे दीपावली पर गिफ्ट देने के लिए लोगों की पहली पसंद बन रहे हैं। रस्सी बम, फुलझड़ी, रॉकेट, सिटी बम, अनार, चरखी और चटाई रोल समेत कई तरीके के चांदी के पटाखे मौजूद हैं। जिनका वजन 104 ग्राम रखा गया है। जबकि कीमत 11 हजार रुपये है। इसके साथ ही एक चांदी का सिक्का भी इसमें दिया जा रहा है।

Advertisement

 

 

मिट्टी के अनार और पानी से जलने वाले दीयों की धूम

लोकल फॉर वोकल को बढ़ावा देने के लिए बाजार में मिट्टी के दिए और मिट्टी के अनार की धूम मची हुई है लोगों ने खासा पसंद कर रहे हैं। इस बार बाजार में इलेक्ट्रॉनिक दीये जगमगा रहे हैं। जिनमें पानी डालते ही उसमें लगी एलईडी लाइट जलने लगती है। खूबसूरत रोशनी लोगों का मन मोह लेती है। इन लाइटों की कीमत भी काफी किफायती है। इसके अलावा बाजार में लाइटिंग फाउंटेन, लालटेन, कलर इमोजी, बैलून लाइट, मल्टी लाइट दीये, शार्प लाइट, कलश लाइट, कलर फैन लाइट, कंदील और मल्टी कलर लाइटें भी लोगों को अपनी ओर आकर्षित कर रही हैं।

Related posts

सूरत के मजूरा सीट से हर्ष सांघवी ने एक लाख से अधिक वोटों से जीत हासिल की,

newsvoxindia

सोना चांदी के दामों में आई तेजी , यह है आज का भाव ,

newsvoxindia

अवाम को सुरक्षा का एहसास दिलाने के लिए आईजी राकेश सिंह ने एसएसपी के साथ क्षेत्र में की पैदल गस्त

newsvoxindia

Leave a Comment