News Vox India
शहर

सौहार्द और समृद्धि की परंपराओं को सहेजते  मनाया जाएगा दीपोत्सव , प्रशासन को सीएम ने दी यह जिम्मेदारी ,

 

बरेली।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आदेश पर गरीबों के घरों में भी दीपों का उजियारा होगा। कोई चौखट सूनी नहीं होगी। सौहार्द और समृद्धि की परंपराओं को सहेजते हुए सभी जगहों पर दीपोत्सव मनाया जाएगा। मंदिर की चौखट से लेकर गरीबों के घर और मलिन बस्तियों में दिवाली का उजियारा होगा। एडीएम सिटी आरडी पांडेय की शानदार पहल से बरेली में दीपावली अनोखे ढंग से मनाई जा रही है। एडीएम सिटी ने सभी तहसीलों में एक गरीब परिवार के घर जाकर दिवाली मनाने के निर्देश दिए हैं।

 

 

उन्होंने कहा कि ऐसे गरीब परिवारों को राशन मिठाई से लेकर हर जरूरत की चीज मुहैया कराई जाये। उनके घर में एक माह का राशन सामग्री, तेल, रिफाइंड, अन्य चीजें उपलब्ध करा दी जाएं। घर के छोटे बच्चों को कपड़ों की व्यवस्था कराई जाये। मलिन बस्तियों से लेकर गरीब परिवारों के बीच जाकर सरकारी कर्मचारी खुशियां मनाएं। इसके अलावा राम गंगा में चौबारी का तट दीपावली के दीपों से जगमग होगा। हजारों दीपों की श्रंखला से रामगंगा का चौबारी तट रोशन होगा। इसकी पूरी तैयारी शुरू कर दी गई हैं। रामगंगा के चौबारी तट पर मेला लगा हुआ है। वहीं दीपोत्सव भी मनाया जाएगा।

Related posts

बरेली की इज्जतनगर पुलिस ने पकड़े दिल्ली पुलिस के फर्जी दरोगा -इंस्पेक्टर

newsvoxindia

तीन रोज़ उर्स मुर्तजा  हुसैन मोती मिया निज़ामी  का हुआ आगाज  ,

newsvoxindia

श्रावण मास का हिंदू धर्म में बड़ा महत्व है। आइए 10 विशेष बातों को जाने ,

newsvoxindia

Leave a Comment