अवाम को सुरक्षा का एहसास दिलाने के लिए आईजी राकेश सिंह ने एसएसपी के साथ क्षेत्र में की पैदल गस्त

SHARE:

बरेली। बीते  जुमे को खुराफातियों ने माहौल खराब करने की कोशिश तो पुलिस ने तेजी दिखाते हुए घटना पर नियंत्रण पा लिया । इसके बाद पुलिस और अलर्ट हो गई। इसी क्रम में आज शहर में चाक-चौबन्द सुरक्षा एवं शांति-कानून व्यवस्था परखने और लोगो में सुरक्षा भाव लाने के मकसद से आईजी डॉक्टर राकेश सिंह ने एसएसपी घुले सुशील चंद्रभान के साथ कोतवाली थाना क्षेत्र के साहूगोपीनाथ से थाना बारादरी क्षेत्र के श्यामतगंज बाजार, सैलानी, जगतपुर, काँकरटोला होते हुए शहदाना तक पुलिस बल के साथ पैदल गश्त की गई।

Advertisement

 

 

 

पैदल गश्त के दौरान प्रमुख मार्गो, चौराहों, बाजारों व भीड़-भाड़ वाले स्थानों आदि पर संदिग्ध व्यक्ति, वस्तु व वाहनों की गहनता से चेकिंग की गई। गश्त के दौरान आमजन व व्यापारियों से संवाद कर उन्हें सुरक्षा का अहसास दिलाया गया। इस दौरान पुलिस अधीक्षक नगर, सहायक पुलिस अधीक्षक, क्षेत्राधिकारी नगर तृतीय आदि मौजूद रहे।

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!