News Vox India
यूपी टॉप न्यूज़शहरस्पेशल स्टोरी

सुभाष नगर थाने में महिलाओं के लिए खुला निःशुल्क विधिक सेवा सहायता केंद्र

बरेली :  जिले की  महिलाओं के लिए न्याय के लिए भटकना नहीं पढ़ेगा । इसके लिए महिला संगठन और यूपी सरकार की मदद से बरेली जिले के सुभाषनगर थाने सहित कई अन्य थानों में  निःशुल्क विधिक सेवा सहायता केंद्र बनाये गए है। यह व्यवस्था गुरूवार को सरकार की मदद से पूरे सूबे में हो गई है। सुभाष नगर थाने पर बनाये गए  विधिक सेवा केंद्र पर महिला वकीलों की एक लंबी चौड़ी  टीम बैठेगी जो महिलाओं को न्याय दिलाने में मदद करेगी। गुरूवार को  एसएसपी क्राइम मुकेश प्रताप सिंह ने सुभाष नगर  थाने  पहुंचकर विधिक केंद्र का उदघाटन किया।
वही पत्रकारों से एसपी क्राइम ने बातचीत में कहा कि जिले में बनाये जा रहे विधिक केंद्र महिलाओं के न्याय दिलाने में मददगार साबित होंगे । यहां पैनल में बैठी महिला वकील यहां पहुंचने वाली महिलाओं की बात को सुनेंगी और जरूरत पढ़ने पर कोर्ट में भी उनके लिए पैरवी करेंगे। वरिष्ठ अधिवक्ता हरेंद्र कौर ने कहा कि उनकी कोशिश रहेगी उनके केंद्र पर पहुंचने वाली सभी महिलाओं को न्याय मिले।

Related posts

विशेष :करवा चौथ पर लक्ष्मी नारायण योग के साथ रोहिणी नक्षत्र घोलेंगा दांपत्य जीवन में मिठास,

newsvoxindia

करणी सेना ने प्रत्याशी धर्मेंद्र कश्यप के लिए दिया समर्थन 

newsvoxindia

प्रगतिशील कृषक शिव दयाल गंगवार को सीएम ने किया सम्मानित

newsvoxindia

Leave a Comment