News Vox India
खेती किसानीयूपी टॉप न्यूज़राजनीतिशहर

डेयरी उद्योग विशेष : पराग आइसक्रीम खायेगा पूरा यूपी , यूपी सरकार के हिस्से में आई यह उपलब्धि ,

सपा पर धर्मपाल का तंज : चाचा -भतीजे की जोड़ी साथ आने पर नतीजे में नहीं पड़ेगा असर ,

बरेली : उत्तर प्रदेश सरकार एक तरफ सड़कों को दुरस्त करने के साथ नय हाइवे बनाने का काम कर रही है तो वही  डेयरी के क्षेत्र में यूपी को गौरव दिलाने का प्रयास कर रही है।  इसी कढ़ी में आज से पराग डेयरी के उपलब्धि के एक नया अध्याय जुड़ गया है।  आज से पराग फैक्ट्री में आइसक्रीम का उत्पादन भी शुरू हो गया है।  पराग की  बरेली इकाई पहली ऐसी इकाई होगी जहां पर आइसक्रीम का उत्पादन किया जाएगा।  यहां से बनने वाली आइसक्रीम  को पूरे प्रदेश में इसका निर्यात किया जाएगा।  पराग फैक्ट्री की उपलब्धि बताने के लिए  दुग्ध एवं पशुधन मंत्री धर्मपाल सिंह ने प्रेस वार्ता करके मीडिया को जानकारी दी।
कैबिनेट मंत्री  धर्मपाल सिंह ने बताया कि योगी सरकार की सही मार्गदर्शन के चलते पराग डेयरी में आप आइसक्रीम उत्पादन शुरू हो गया है  बरेली सहित आसपास  के जिलों के साथ-साथ उनकी कोशिश रहेगी कि पराग डेयरी में बनी हुई आइसक्रीम की सप्लाई पूरे प्रदेश में की जाए।  वही पत्रकारों के श्रद्धा हत्याकांड के सवाल में  उन्होंने कहा कि श्रद्धा के साथ जो भी हुआ है उसकी संवेदनाएं पूरे देशवासियों की श्रद्धा के साथ हैं।   आज देश का हर नागरिक चाहता है कि  श्रद्धा के हत्यारों के खिलाफ फांसी की सजा सुनाई जाए।  वही जनता की आवाज लोकतंत्र में भगवान की आवाज मानी जाती है
मंत्री धर्मपाल ने  मदरसों के पंजीकरण के मुद्दे पर कहा  कि जो मदरसे पंजीकृत नहीं है उन पर वैधानिक कार्यवाही की जाएगी साथ ही उन्होंने कहा कि देवबंद मदरसे में जो भी मदरसा पंजीकृत नहीं होगा उसको कार्यवाही के तहत जोड़ा जाएगा उन्होंने कहा कि उनकी कोशिश है कि प्रदेश में बच्चों को अच्छी शिक्षा दी जाए।  मैनपुरी चुनाव को लेकर अखिलेश यादव और शिवपाल यादव दोनों एक साथ आ गए हैं इस पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि इस जोड़ी का चुनाव के नतीजों पर किसी भी तरह का कोई फर्क नहीं पड़ेगा उन्होंने कहा कि आज हिंदू वोटरों के साथ-साथ भारी तादाद में मुस्लिम वोटर भी भाजपा के साथ है

Related posts

नीलोफर सहित सभासदों को एसडीएम ने दिलाई पद व गोपनीयता की शपथ, बड़ी संख्या में लोग रहे मौजूद

newsvoxindia

बाजार में यह है सोने और चांदी का भाव , देखें भाव,

newsvoxindia

दरगाह पर  उर्स-ए-जीलानी का आगाज , बड़ी संख्या में पहुंचे आलाहजरत के चाहने वाले

newsvoxindia

Leave a Comment