News Vox India
यूपी टॉप न्यूज़राजनीतिशहर

 सीएम योगी कुतुबखाना ओवरब्रिज का करेंगे उद्घाटन  

बरेली :  कोतवाली थाना क्षेत्र में बने कुतुबखाना पुल का जल्द सीएम योगी उद्घाटन करेंगे। यह कहना है  PWD मंत्री जितिन प्रसाद का। सोमवार को  जितिन प्रसाद कुतुबखाना ओवरब्रिज के निरीक्षण के लिए मेयर उमेश गौतम , महानगर अध्यक्ष अधीर सक्सेना सहित कई प्रशासनिक अधिकारी के साथ पहुंचे ।  उन्होंने पूरे ओवरब्रिज को ध्यान से देखा और बाकी बचे काम को जल्द निपटाने के अधिकारियों को निर्देश भी दिए।
इस दौरान जितिन प्रसाद ने मीडिया से बातचीत में  कहा कि बरेली के दो हिस्से अब आपस में जुड़ जाएंगे। यह ओवरब्रिज  बरेली की जनता के लिए लाइफ लाइन साबित होगा। जिस तरह से बरेली की जनता को फ्लाईओवर को लेकर दिक्कतों का सामना करना पड़ा हैं लेकिन अब वो दिन करीब आ गया हैं। जब ओवरब्रिज का लोकार्पण होगा। ओवरब्रिज का  फिनिशिंग का कार्य तेजी से चल रहा है। उन्होंने कहा मार्च के पहले सप्ताह में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बरेली आएंगे जिसके बाद बरेली की जनता को नई सौगात देकर फ्लाईओवर का लोकार्पण करेंगे।

Related posts

बेटी के लिए पिता बना कातिल, शव को ठिकाने के लिए मफलर से भी खींचा था शव,

newsvoxindia

ट्रक ने ई-रिक्शा को टक्कर मारी एक की मौत आठ घायल,

newsvoxindia

Today’s rashifal :शिवयोग मे त्रयोदशी ,सूर्य और भगवान शिव की पूजा खोलेगी समृद्धि का द्वार, जानिए कैसा रहेगा आपका दिन.

newsvoxindia

Leave a Comment