बरेली के बारादरी क्षेत्र के जोगी नवादा में चौथे सोमवार को पुलिस ने माहौल बिगड़ता देख कांवड़ियों पर लाठी चार्ज कर दिया था । इसके बाद शासन ने एसएसपी प्रभाकर चौधरी को बरेली से हटाकर लखनऊ से ट्रांसफर कर दिया गया था।इस घटना के बाद एक विशेष समुदाय के लोग भयभीत हो गए और किसी अनहोनी की आशंका होने के चलते एक विशेष समुदाय ने अपने घर पर मकान बिकाऊ होने के इश्तहार लगा दिए।
जैसे ही यह खबर प्रशासन तक पहुंची तो पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी। पुलिस के मुताबिक कुछ लोगों ने किसी के उकसाने पर अपने घर बेचने के इश्तहार लगा दिए थे बाद में जब उन्हें समझाया गया तो लोगों ने अपने घर पर लगे इश्तहार को हटा दिए।
एसपी सिटी राहुल भाटी ने कहा कि जोगी नवादा के 30 से 40 घरों में किसी के उकसाने पर अपने घर मकान बिकाऊ के बात लिख दी थी।। हालांकि पुलिस और एलआईयू की जांच में तीन चार लोगों के उकसाने पर यह बात लिखी थी। फिलहाल क्षेत्र में शांति बनी हुई है। लोग अपने घर से आ जा रहे है।