News Vox India
यूपी टॉप न्यूज़शहर

Bareilly News : मंत्री नंद गोपाल नंदी ने बरेली में दलित के घर किया रात्रि विश्राम , सुबह को नल पर  नहा के खुद को किया तरोताजा , 

 

बरेली |  उत्तर प्रदेश की योगी सरकार एक बार फिर जनता की कसौटी पर खरा उतरने की कोशिश कर रही है |  योगी सरकार के मंत्री  भी सबका साथ, सबका विकास ,सबका विश्वास , सबका प्रयास , की थीम के साथ जनता के पास तक पहुंच रहे है | इसी कड़ी में बरेली के प्रभारी मंत्री नन्द गोपाल नंदी ( mantri nand gopal nandi )  ने  एक गांव में चौपाल लगाकर रात्रि प्रवास किया  |  मंत्री नंदी ने शुक्रवार की रात कैंट थाना क्षेत्र के गांव भरतौल में बिताई और जनता की समस्याओं को सुना |
जानकारी के मुताबिक योगी सरकार के मंत्री  नंदी ने भरतौल गांव में चौपाल लगाकर यहां के लोगों की समस्याओं को सुना , करीब तीन दर्जन समस्याएं उनके पास पहुंची , मंत्री जी ने सभी समस्याओं को सुनकर उनका निस्तारण करने का आश्वासन दिया | इसके बाद मंत्री ने दलित वस्ती में जाकर अनुसूचित जाति के व्यक्ति अर्जुन सोनकर  के घर पहुंचे और वहां खाना खाने के साथ विश्राम किया |मंत्री जी  को दलित परिवार की ओर  से  भोजन में दाल ,चावल ,भिंडी चटनी ,पनीर ,रोटी को परोसा गया  | बताया जाता है मंत्री जी जिस व्यक्ति के घर में रुके वह चार कमरों का मकान था , जिसमें से मंत्री जी को एक कमरा दिया गया था , मंत्री जी के कमरे में पंखा लगा था |
मंत्री जी शानिवार की सुबह जब सोकर उठे तो उन्होंने सबसे पहले अपने मोबाइल को देखा उसके बाद वह आम आदमी के तरह नल पर  नहाने गए , पेस्ट किया और बाल काढ़ने के बाद चाय की चुस्कियों का आनंद लिया |इसी बीच कुछ लोगों ने मंत्री जी के दिनचर्या की वीडियो के साथ फोटो वायरल कर दिए | फिलहाल लोग मंत्री जी यह तश्वीर देखकर सरकार और उनके मंत्री की तारीफ कर रहे है | वही राजनीतिक जानकार बताते है कि रात्रि चौपाल और दलितों के घर पर रुकने के पीछे का एक मकसद बस इतना है कि सरकार चाहती है कि आम जनमानस के बीच  यह संदेश जाए कि   वीवीआइपी कल्चर भारतीय जनता पार्टी में बिल्कुल खत्म हो चुका है और जनप्रतिनिधि जनता के ही बीच के व्यक्ति हैं |

Related posts

स्मार्ट सिटी के कार्यों में किसी भी प्रकार की शिथिलता न बरती जाए : मंडलायुक्त

newsvoxindia

घरेलू कलह में युवक ने जहर खाकर दी अपनी जान ,

newsvoxindia

बच्चा चोरी की घटनाओं के संबंध में  अफवाह फैलाने वाले  पुलिस के  रडार पर , जिम्मेदार नागरिक बनिए अफवाहों से खुद बचेऔर बचाये ,

newsvoxindia

Leave a Comment