News Vox India
यूपी टॉप न्यूज़शहर

Bareilly News: पति ने पत्नी को बनाया पैसा कमाने का जरिया , फिर गिरोह बनाकर शुरू कर दी लूट की घटनाएं ,

बरेली | नवाबगंज पुलिस ने एक ऐसा मामले का खुलासा किया जिसे सुनकर आप भी दंग रह जायेंगे | बरेली पुलिस  ने  एक मामले में पति पत्नी को गिरफ्तार किया है | पुलिस के मुताबिक पत्नी अपने पति कहने पर लड़कों को  किसी अनजान जगह पर मिलने के  बुलाती थी  | जब युवक  महिला के पास  पहुंचता था तब पति पत्नी अपने एक साथी के साथ मिलकर आपत्तिजनक फोटो खींच लेते थे और लूट की घटना को अंजाम देकर फरार हो जाते थे कभी  कभी यह लोग मिलकर पीड़ित के साथ ब्लैकमेलिंग का खेल शुरू कर दिया करते थे | पुलिस ने लूट की घटना का खुलासा करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है जबकि महिला और एक अन्य व्यक्ति पुलिस की गिरफ्त से बाहर है |
बताया जाता है कि  22 जून को देर रात थाना क्षेत्र के गांव ग्रेम के धर्मपाल ने मुकदमा दर्ज कराया कि 17 जून से 19 जून  के बीच उसके पास अनजान नंबर से फोन आया जिस पर महिला ने बात की और  महिला ने अपना पता कटैया बलदेव का बताया। 19 जून को करीब 2 बजे उसे फोन आया तो उसने बताया कि वह अपनी बहन के घर जा रहा है इस समय कटैया की पुलिया पर है तो महिला ने कहा कि लमखेड़ा अड्डा पर होकर माइनर बाली रास्ते से आ जाओ यही से ज्योति जागीर निकल जाना। महिला के कहने पर वह मटकापुर मार्ग से विश्वापुर की पुलिया के बीच पहुंचा तो वहां वाइक से तीन व्यक्ति आ गए और उसे पकड़कर खेत मे ले गए और महिला के साथ खड़े कर फ़ोटो खींचने के साथ उसके साथ मारपीट की। इसी दौरान बुलेट से एक व्यक्ति आया और मारपीट करने के साथ ही उसकी जेब मे रखे 7 हजार व वाइक छीन ली।
इसी दौरान एक नए उसके फोन से उसकी बीबी से बात की 25 हजार लाकर देने को कहते हुए कहा कि रुपए लेकर नही आयी तो तुम्हारे पति को मार देंगें या फिर इस पर बलात्कार का मुकदमा लिखवाऊंगा। पत्नी के 25 हजार रुपए लेकर पहुचने के बाद उसे छोड़ने का बाद उससे फिर दस हजार रुपये देने को कहने के साथ ही धमकी दी कि रुपए नही दिए तो फ़ोटो वायरल कर देगा। परेशान धर्मपाल ने मामले की रिपोर्ट बुद्धवार को थाने में दर्ज कराई। रिपोर्ट दर्ज करने के साथ ही हरकत में आई थाना पुलिस ने अपना जाल बिछाना शुरू किया और गुरूवार को बाबूराम पुत्र जानकी प्रसाद निवासी लभेडा व मुन्ना लाल पुत्र खंजन लाल निवास बीसी रम्पुरा को हिरासत में ले लिया|  वह घटना के दो आरोपी  जिसमें बिल्लू यादव उर्फ बीरपाल पुत्र राम स्वरूप निवासी बीसी रम्पुरा के साथ घटना में शामिल महिला  मैना देवी  अभी भी पुलिस की गिरफ्त से दूर है |
घटना का खुलासा करते हुए सीओ अजय कुमार गौतम ने बताया कि एसएचओ हाफिजगंज अजीत प्रताप सिंह, एसआई इतेश तोमर, विनोद कुमार, प्रवेंद्र कुमार, का. राहुल यादव, दुर्गेश कुमार, हिमांशु ने लूट की घटना का अनावरण करते हुए दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है | अन्य  फरार अभियुक्त भी जल्द ही पुलिस की  गिरफ्त में होंगे। अभियुक्तों के पास से 11 हजार नकद, लूटी हुई मोटर साइकिल, 112 बोर तमंचा व एक चाकू बरामद किया है। दोनो पर विभिन्न थानों पर दर्जनों मुकदमे दर्ज हैं।
एसपी राजकुमार अग्रवाल ने बताया कि हाफिजगंज थाना क्षेत्र में बीते दिन हुई लूट का खुलासा करते हुए दो शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है | पकड़े गए दोनों बदमाशों पर दो दर्जन से अधिक मुकदमें दर्ज है | इसमें एक अपराधी  अपने पत्नी  बात नए  नए लड़कों से बात कराता था  और एकांत में ले जाकर फोटो खींच लेने के साथ और ब्लैकमेलिंग के  साथ लूट की घटनाओं को अंजाम दिया करता  था | वही बदमाश  पीड़ितों से उनका जरुरी सामान भी छीन लिया करते थे |

Related posts

लता मंगेशकर की बायोपिक करना चाहती है श्रद्धा कपूर,

newsvoxindia

विशेष :करवा चौथ पर लक्ष्मी नारायण योग के साथ रोहिणी नक्षत्र घोलेंगा दांपत्य जीवन में मिठास,

newsvoxindia

Budaun News:उझानी में ठेले- खोमचे, फल सब्जी वालों ने अनाज मंडी में वेंडर जोन बनाने को सौंपा ज्ञापन,

newsvoxindia

Leave a Comment