News Vox India
धर्म

13 – 14 अप्रैल को मनाया जायेगा बैसाखी पर्व, होंगे कई खास कार्यक्रम

बरेली।   खालसा साजना दिवस ( बैसाखी पर्व)  हर वर्ष की तरह   14 अप्रैल को मनाया जा रहा है इस बार दशहरा ग्राउण्ड में अधिक स्थान न होने की वजह से गुरुद्वारा श्री गुरु दुख निवारण साहिब संजय नगर में मनाया जाएगा। इसी उपलक्ष्य में 13 अप्रैल की शाम गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा गुरु गोविंद सिंह नगर ( मॉडल टाउन )में  विशेष कीर्तन दरबार का आयोजन भी किया जाएगा। बता दे कि  खालसा साजना दिवस पर  1 अप्रैल से विशेष कार्यक्रम चलते आ रहे हैं |

मुख्य रूप से 13 अप्रैल बुधवार को कीर्तन दरबार शाम 6:30 बजे से आरंभ होगा जो रात 11:00 बजे तक चलेगा कीर्तन दरबार में मुख्य रूप से दिल्ली गुरुद्वारा बंगला साहिब से भाई सतविंदर सिंह (सरताज) श्री अमृतसर गुरुद्वारा मंजी साहिब से ज्ञानी बलदेव सिंह एवं श्री दरबार साहिब अमृतसर से सिमर प्रीत सिंह विशेष रुप से पहुंच रहे हैं जो संगत को गुरबाणी कीर्तन एवं गुरमत ज्ञान से निहाल करेंगे। इसी के साथ मुख्य दीवान 14 अप्रैल बृहस्पति वार को गुरुद्वारा दुख निवारण संजय नगर में सजाया जाएगा जिसका आरंभ प्रातः 9 बझे से सवैए गुरबाणी ग्रुप के छोटे बच्चों द्वारा भट्ट साहब के सवैयों से श्री गुरु ग्रंथ साहिब के प्रकाश होने के साथ आरंभ होगा जो दोपहर 3:30 बजे तक चलेगा।

 

गुरु का लंगर भी अटूट बांटा जायगा। गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने संगत से अपील की है कि अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर गुरु की खुशियां प्राप्त करें। प्रेस वार्ता के दौरान मुख्य सेवादार महेंद्र सिंह, सचिव गुरचरण सिंह, कैसियर रंजीत सिंह बग्गा, सूरज भाटिया, चंद्रमोहन खन्ना, गुरदर्शन सिंह राजू, रघुवीर सिंह, गुरमीत सिंह उपस्थित रहे।

Related posts

Horoscope Today: कामयाबी प्राप्त करने के लिए हनुमान जी को चढ़ाएं राम राम लिखकर 108 पीपल के पत्तों की माला ,जानिए, क्या कहते हैं सितारे.

newsvoxindia

संतोषी माता मंदिर में मनमोहक झांकी देख श्रद्धालु हुए भाव विभोर,

newsvoxindia

आज पूर्णिमा में लगेगा उपच्छाया चंद्रग्रहण सभी राशियों पर रहेगा खास असर, जानिए क्या कहते हैं सितारे

newsvoxindia

Leave a Comment